
अवतार' के सीन
हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार के सिक्वल की रिलीज कोरोना संकट के कारण एक साल ओर बढ़ गई है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में शुरू हुई थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण न्यूजीलैंड सरकार ने lock-down जारी कर दिया। जिससे अवतार के सीक्वल की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी, अब यह फिल्म 2022 के अंत में रिलीज होगी।
जेम्स कैमरून ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के लेट होने पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए लिखा है। "फिल्म में हो रही देरी की वजह से मुझसे ज्यादा निराश कोई नहीं है, लेकिन मैं हमारे कलाकारों के अविश्वसनीय प्रदर्शन और असाधारण काम से प्रभावित हूं।" यह फिल्म दुनिया की सबसे महंगी फ़िल्म है। जिसके लिए आप फैन्स को करीब 2 साल का इंतजार करना पड़ेगा ।क्योंकि पहले यह फिल्म दिसम्बर 2021 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी रिलीज डेट 16 दिसंबर 2022 कर दी है। फिलहाल 2020 चल रहा हैै। ऐसे मेंं दिसंबर 2022 तक करीब 2 साल हो ही जाएंगे। जेम्स कैमरून ने डिजनी स्टूडियो के समर्थन और अपने फैंस का भी आभार व्यक्त किया है ।आपको बता दें कि साल 2009 में आई फिल्म अवतार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था । जिसके बाद इसके सीक्वल की घोषणा भी कर दी गई थी। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण अवतार के सीक्वल की शूटिंग बीच में ही रोकना पड़ी। अब इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
Published on:
26 Jul 2020 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
