31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tiger 3: सलमान खान की टाइगर-3 से जुड़े एवेंजर्स: एंडगेम के ये शख्स, हॉलीवुड में है चर्चित नाम

Tiger 3: सलमान खान की फिल्म Tiger 3 से जुड़ी ये अपडेट सुनकर फैन्स खास एक्साइटेड हैं। क्या आप एवेंजर्स:एंडगेम और टाइगर-3 का कनेक्शन जानते हैं?

2 min read
Google source verification
Avengers Endgame Chris Barnes attached to Salman Khan Tiger 3

सलमान खान और कैटरीना कैफ

Tiger 3: बॉलीवुड के स्टार सलमान खान की टाइगर-3 को लेकर फैन्स के बीच खास एक्साइटमेंट है। टाइगर सीरीज को फैंस ने काफी पसंद किया था। अब फिल्म टाइगर 3 को लेकर जो अपडेट्स सामने आई है। इससे उनका क्रेज फैंस के बीच बढ़ता ही जा रहा है। पहले इस फिल्म में किंग खान का कैमियो था। अब इस फिल्म का कनेक्शन एवेंजर्स: एंड गेम से जोड़ा जा रहा है।

बता दें, एवेंजर्स में एक्शन करवाने वाले कोऑर्डिनेटर टाइगर-3 से जुड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि हॉलीवुड एक्शन कोऑर्डिनेटर Chris Barnes जिन्होंने एवेंजर्स: एंडगेम के शानदार एक्शन डिजाइन किए थे। वो अब टाइगर-3 में अपना कमाल दिखाने वाले हैं। टाइगर-3 में सलमान खान के लिए एक्शन सीन डायरेक्ट करेंगे।

पठान और वॉर से अलग होने वाली है टाइगर-3
क्रिस बार्न्स की वजह से टाइगर-3 में एक अलग ही एक्शन फ्लेवर देखने को मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि ये पठान और वॉर से अलग होने वाली है। वैसे भी यशराज बैनर और डायरेक्टर मनीष शर्मा के लिए एक्शन काफी खास रहा है।

यह भी पढ़ें: 'प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में जो बदलाव आया है वह मुझे पसंद है', अपने फैंस को इलियाना डिक्रूज ने दिया जवाब

अब ऐसा लग रहा है कि वो इस फिल्म में ऑडियंस के सामने कुछ ऐसा रखने वाले हैं। जो उन्होंने पहले नहीं देखा होगा। शाहरुख और सलमान को एक बार फिर साथ देखने को लेकर भी खासी एक्साइटमेंट है। शाहरुख के अलावा इमरान हाशमी का नाम भी लाइम लाइट में है। इमरान इस फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे।

टाइगर 3 का पहला कट फाइनल हो चुका है
टाइगर 3 को बड़े पैमाने पर तैयार किया गया है और निर्माताओं को इस फिल्म से बड़ी उम्मीद है। साथ ही निर्माताओं का लक्ष्य इससे बड़ी कमाई करना है। क्योंकि, यह इस साल दिवाली के समय रिलीज होगी। एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, 'टाइगर 3' का पहला कट फाइनल हो चुका है और वीएफएक्स का काम शुरू हो गया है।