
टीवी सीरियल्स (tv serials) और बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों से हर किसी के दिल में खास जगह बना चुकी अवनीत कौर (Avneet Kaur) का यह अप्सरा लुक है काफी अटरैक्टिव।

वाइट कलर की मिनी ड्रेस पहने अवनीत (Avneet Kaur) वाकई में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। वी नेक ड्रेस में अवनीत ने ब्राउन बेल्ट से ड्रेस की खूबसूरती को और भी निखार दिया है।

खुली जुल्फों के साथ वाइट फ्लावर का हेयर बैंड काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। मिनिमल मेकअप में अवनीत (Avneet Kaur) का यह लुक है काफी शानदार।

अवनीत कौर के इंस्टाग्राम (Avneet Kaur) अकाउंट में 32.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अवनीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कई रिएलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं अवनीत कौर।

बैकलेस वाइट ड्रेस में अवनीत का यह अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फैंस कमेंट्स कर रहे है ब्यूटिफुल तो कोई लिख रहा है आई लव यू अवनीत कौर (Avneet Kaur)। सूत्रों की माने तो अवनीत ने अबतक 400 से भी ज्यादा ऐडवर्टीजमेंट में काम किया है।

अवनीत (Avneet Kaur) ने अपने करियर की शुरुआत 'डांस इंडिया डांस लिल' में बतौर कंटेस्टेंट की थी। अवनीत ने अपना एक्टिंग डेब्यू टीवी शो 'मेरी मां' से किया था। इसके अलावा (avneet kaur instagram) अवनीत 'हमारी सिस्टर दीदी' (hamari sister didi) और 'चन्द्र नंदिनी' (chandra nandini) जैसे कई टीवी सीरियल्स (tv serials) में अपना जलवा दिखा चुकी हैं।