18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Avneet Kaur Look: अप्सरा सी खूबसूरत दिखीं अवनीत कौर

Avneet Kaur Look: लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी अवनीत कौर (avneet kaur) ने फिर से एक बार अपने नए लुक से सबको घायल कर दिया है। इस बार अवनीत अपने नए लुक में अप्सरा जैसी खूबसूरत दिख रही हैं। अवनीत कौर (Avneet Kaur) का यह लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Nov 14, 2022

315434832_1293037471534061_7249238248248610210_n.jpg

टीवी सीरियल्स (tv serials) और बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों से हर किसी के दिल में खास जगह बना चुकी अवनीत कौर (Avneet Kaur) का यह अप्सरा लुक है काफी अटरैक्टिव।

315322587_614285490443826_4411824548379952527_n.jpg

वाइट कलर की मिनी ड्रेस पहने अवनीत (Avneet Kaur) वाकई में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। वी नेक ड्रेस में अवनीत ने ब्राउन बेल्ट से ड्रेस की खूबसूरती को और भी निखार दिया है।

315213781_534670075176769_104953947804615700_n.jpg

खुली जुल्फों के साथ वाइट फ्लावर का हेयर बैंड काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। मिनिमल मेकअप में अवनीत (Avneet Kaur) का यह लुक है काफी शानदार।

315216838_1346782009393649_4706582772534603433_n.jpg

अवनीत कौर के इंस्टाग्राम (Avneet Kaur) अकाउंट में 32.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अवनीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कई रिएलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं अवनीत कौर।

315651561_2507982322833588_3316703987214018954_n.jpg

बैकलेस वाइट ड्रेस में अवनीत का यह अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फैंस कमेंट्स कर रहे है ब्यूटिफुल तो कोई लिख रहा है आई लव यू अवनीत कौर (Avneet Kaur)। सूत्रों की माने तो अवनीत ने अबतक 400 से भी ज्यादा ऐडवर्टीजमेंट में काम किया है।

315300859_1472036969960821_3342319741627866611_n.jpg

अवनीत (Avneet Kaur) ने अपने करियर की शुरुआत 'डांस इंडिया डांस लिल' में बतौर कंटेस्टेंट की थी। अवनीत ने अपना एक्टिंग डेब्यू टीवी शो 'मेरी मां' से किया था। इसके अलावा (avneet kaur instagram) अवनीत 'हमारी सिस्टर दीदी' (hamari sister didi) और 'चन्द्र नंदिनी' (chandra nandini) जैसे कई टीवी सीरियल्स (tv serials) में अपना जलवा दिखा चुकी हैं।