scriptअवॉर्ड शोज में रखी गई ऐसी अजीब कैटेगरी, नाम सुन खुद स्टार्स भी हुए हैरान! | Awkward category placed in award shows Stars also shocked | Patrika News

अवॉर्ड शोज में रखी गई ऐसी अजीब कैटेगरी, नाम सुन खुद स्टार्स भी हुए हैरान!

locationनई दिल्लीPublished: Jul 28, 2020 09:37:20 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

बॉलीवुड के स्टार्स अपनी फिल्मों के बढ़िया रिव्यूज के साथ-साथ अवॉर्ड्स पाना भी करते हैं.
स्टार्स को खुश करने के लिए स्पेशल और अजीब(Special category in award shows) कैटेगरी के अवॉर्ड्स बनाए गए

Special category  in award shows

Special category in award shows

नई दिल्ली। बॉलीवुड में स्टार्स की मेहनत के साथ फिल्म की सफलता को देख उनकी सरहाना के लिए अवार्ड सेरेमनी रखी जाती है। जिससे एक्टर इन अवार्ड(awards) को पाकर और अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं। और ऐसा प्रथा आज से नही बल्कि 40 सालों से यूं ही चली आ रही है लेकिन समय के बदलते माहौल के साथ लोगो ने स्टार्स को खुश करने के लिए अपने ही तरीके से (Special category in award shows)अवॉर्ड्स देने का तरीका खोज निकाला है। इसके लिए एक अजीब अवॉर्ड्स कैटेगरी (awards category)बनाई गई है जिसके बारे में खुद स्टार्स भी नही जानते है कि आखिर ये किस तरह का अवार्ड है। तापसी पन्नू से लेकर दीपिका पादूकोण सलमान खान कृति सेनन जैसे सितारे भी ऐसे अवॉर्ड्स को पा चुके हैं। ऐसे अवार्ड को देने का मतलब अवॉर्ड शोज में अब किसी एक्टर को खाली हाथ भेजना नहीं होता है।

View this post on Instagram

Getting back to what I started…… 2020 has been very disturbing. For many reasons but the fact remains that time waits for nobody. Or a better way to look at it is, this too shall pass. Remembering this moment when my team won its first tie in PBL after almost everybody thought we r done. Losing back to back was obviously not how any of us imagined it to be. This victory definitely brought that smile on my face but also reassured that bad times don’t last n if you hang on to hope and positivity you are bound to see a successful tomorrow. Have seen countless ups n downs in everything I tried to attempt in life but trust me the success tastes sweetest after you have had a taste of failure. Big hug n a bigger smile to sail through this time. ❤️##Throwback #QuarantinePost #Archive

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही अजीब और स्पेशल अवॉर्ड्स के बारे में जिनके मिलने पर स्टार्स खुद भी अजीब सा महसूस करते है।
तापसी पन्नू
साल 2018 में जी सिने अवॉर्ड्स में जब तापसी (Taapsee Pannu)को Extraordinary Impact Award – Female के अवॉर्ड से नवाजा गया था जब उनका नाम इस स्पेशल कैटेगरी के लिए चुना गया तो यह बात सुनकर वो खुद हैरान हो गई थी कि यह किस तरह का अवार्ड है यह बात उनकी खुद समझ में नही आ रही थी और तापसी ने भी ऐसी कैटेगरी अवॉर्ड का मजाक उड़ाया था।

कृति सेनन
तापसी पन्नू के बाद कृति (Kriti Sanon)को साल 2018 में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स ने Nothing To Hide Award और 2019 में Star Plus Baat Nayi Award से नवाजा गया था ये दोनों कैटेगरीज नई थी जो एक्ट्रेस को देने के लिए अलग से बनाया गया था। क्योंकि किसी अवॉर्ड शो ऐसी केटेगरी को किसी ने नही सुना था।

View this post on Instagram

What is health? Yes, it is fitness of body and mind. Yes, this is achievable through regular physical exercise and healthy eating habits. But what i have learnt to understand over the years is good health is intrinsically connected to the health of the environment. Clean air, clean soil, clean seas, clean food and regular interaction in open spaces with nature. This leads to balance. This #WorldHealthDay i want to acknowledge our sanitation workers. They work in the most challenging conditions and are most often ignored and neglected by society. Especially during this time when they continue to work everyday to manage bio-medical waste and all the waste we continue to produce while we stay home. They are HEROES. @my_bmc Thinking of all these good people today 💚🌏 and offering them my gratitude. @pragyakapoor_ this is from our beach clean up activity on Republic Day.

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on

दीया मिर्जा
दीया मिर्जा (Dia mirza)अभिनय के साथ साथ पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर भी बड़े बड़े काम करते नजर आई हैं। लेकिन बॉलीवुड में उन्हें उनके अभिनय को देखते हुए अवार्ड नही मिला बल्कि Outstanding Contribution to Environment और Green Globe Award नाम का अवॉर्ड पकड़ा दिया गया। उनके अलावा यह अवॉर्ड आज तक किसी और को कभी नहीं मिला। वो इस अवार्ड को पाकर खुद हैरान थीं।

IIFA ने स्पेशल अवॉर्ड्स की अलग कैटेगरी बनाई थी, जिसमें उन्होंने ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) को फिल्म धूम 2 के लिए अवॉर्ड दिया था। उस अवार्ड कैटगरी का नाम थाMost Glamorous Star Of The Year का अवॉर्ड। ऋतिक रोशन भी मुस्कुराते हुए इस अवार्ड को ले गए।

दीपिका पादुकोण
साल 2014 में दीपिका पादुकोण को भी IIFA ने ही Entertainer of the Year का अवॉर्ड दिया था। ये अवार्ड उन्हें उस दौरान दिया गया था जब वो रास-लीला के लिए बेस एक्ट्रेस कैटेगरी में हार गई थीं। उन्हें खुश रखने के लिए ये स्पेशल अवॉर्ड दिया गया था।

View this post on Instagram

💜 @bazaarindia

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

जैकलीन फर्नांडिस
साल 2010 में जैकलीन को Exciting New Face Of The Year का स्टारडस्ट अवॉर्ड मिला था। जिसके पाकर जैकलीन कुछ खास खुश नजर नहीं आई थीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो