
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में कई चेहरे आए और काफी कम समय में ही कमाल करके चले गए। उन्हीं एक्ट्रेस में से एक थी आयशा टकिया(Ayesha Takia) । आज यह एक्ट्रेस अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। चलिए जानते है इनके जीवन से जुड़ी कुछ बातों के बारे में..
View this post on InstagramHappiest birthday to my darling @abufarhanazmi 🖤
A post shared by Ayesha Takia Azmi (@ayeshatakia) on
11 अप्रैल 1986 को गुजरात में जन्मीं आयशा ने 15 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में एंट्री कर ली थी उनकी पहली फिल्म टीनेज लव स्टोरी 'टार्जन: द वंडर कार' थी। पहली पिल्म में ही अपने अभिनय से उन्होनें सा धमाल मचा दिया,कि इस डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद साल 2006 में उनकी दूसरी फिल्म 'डोर' रिलीज हुई थी इस फिल्म के लिए भी उन्हें जी सिने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। सलमान खान के साथ फिल्म 'वॉन्टेड' आयशा की सबसे सफल फिल्म में से एक रही। लेकिन इतनी सफलता मिलने के बाद भी आयशा अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रही थीं।..
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आयशा टाकिया उस समय ज्यादा चर्चित रही जब उनके पति फरहान आजमी, जो समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अबू आजमी के बेटे हैं,ने मुम्बई पुलिस को एक लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि-उन्हें की जान से मारने की धमकी दी जा रही है, फरहान ने अपनी शिकायत में लिखा है कि फोन पर धमकी देने वाले ने कहा है कि तुमने हिंदू लड़की से शादी की है इसलिए जान से मार दिया जाएगा। फरहान की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने जांच-पड़ताल करने लगी।
बता दे कि साल 2014 में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने फरहान से शादी की थी।फरहान और आयशा का लंबे समय तक अफेयर चला है इसके बाद दोनों ने शादी की है। फरहान और आयशा को 3 साल का एक बेटा भी है।
Updated on:
10 Apr 2020 08:16 am
Published on:
10 Apr 2020 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
