5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayesha Takia Photos: आयशा टाकिया के HD और HQ फोटोज़

फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने काफी पहले फिल्मों से दूरी बना ली। लेकिन आज भी वह लोगों के दिलों में राज करती हैं। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं Ayesha Takia के के HD और HQ Quality के Images और Photos

4 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Apr 11, 2021

Ayesha Takia

Ayesha Takia

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने शनिवार को अपना 35वां जन्मदिन मनाया। आयशा अब फिल्मों से दूर अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर रही हैं। फिल्म ‘वॉन्टेड’ से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इस फिल्म में वह दबंग सलमान खान के साथ नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। आयशा ने साल 2004 में फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी खूबसूरती और हॉटनेस के काफी चर्चे हुए थे। साल 2009 में आयशा ने रेस्त्रां ओनर और समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी की। शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली।

शादी के बाद आयशा ने साल 2013 में एक बेटे को जन्म दिया। जिसके साथ वह सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आयशा भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

आयशा का शानदार लुक

आयशा टाकिया को उनके बोल्ड लुक के लिए जाना जाता है। फिल्मों के लिए एक्ट्रेस ने कई बोल्ड फोटोशूट भी करवाए। उनकी ये तस्वीर उन्हीं फोटोशूट में से है। [Photo Credit: Ayesha Takia Fanpage]

आयशा का हॉट लुक

फिल्मों से दूर हो चुकीं आयशा को कुछ वक्त पहले पैपराजी ने अपने कैमरों में कैद किया था। ब्लैक टॉप और डेनिम जींस में उनका लुक काफी हॉट लग रहा है। [Photo Credit: Ayesha Takia Fanpage]

आयशा की सेल्फी

आयशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस के साथ अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने अपनी ये मिरर सेल्फी शेयर की थी। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। [Photo Credit: Ayesha Takia Fanpage]

सलमान खान के साथ आयशा

साल 2009 में आयशा टाकिया फिल्म वॉन्टेड में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान लीड रोल में थे। उनकी ये फोटो उसी फिल्म के पोस्टर की है। [Photo Credit: Ayesha Takia Fanpage]

आयशा को बोल्ड फोटोशूट

आयशा की तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता है। आज भी सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। ये तस्वीर आयशा के बोल्ड फोटोशूट की है। व्हाइट क्रॉप में वह बेहद हॉट लग रही हैं। [Photo Credit: Ayesha Takia Fanpage]

आयशा का ब्लैक मैजिक

इस तस्वीर में आयशा टाकिया ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद हॉट लग रही हैं। [Photo Credit: Ayesha Takia Fanpage]

आयशा की कातिलाना अदा

ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर टॉप में आयशा का लुक शानदार लग रहा है। इस तस्वीर में वह अपनी अदा से लोगों को घायल करने का काम कर रही हैं। [Photo Credit: Ayesha Takia Fanpage]

आयशा का स्टनिंग लुक

इस तस्वीर में आयशा टाकिया ग्रीन और रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वह कैमरे के सामने जबरदस्त अंदाज में पोज़ देती दिख रही हैं। [Photo Credit: Ayesha Takia Fanpage]

आयशा का गजब अंदाज

अपने बोल्ड फोटोशूट से चर्चा बटोरने वालीं आयशा इस फोटो में व्हाइट टॉप एंड डेनिम जींस में नजर आ रही हैं। उनका लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है। [Photo Credit: Ayesha Takia Fanpage]

आयशा का जबरदस्त पोज़

इस तस्वीर में आयशा टाकिया ब्लैक टॉप एंड व्हाइट ट्राउजर में नजर आ रही हैं। उनका लुक बेहद हॉट लग रहा है।[Photo Credit: Ayesha Takia Fanpage]