26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को सरकार ने सौंपी नई जिम्मेदारी,यौन शोषण के खिलाफ लोगों को करेंगे जागरूक

आयुष्मान खुराना को सरकार ने सौंपी एक नई जिम्मेदारी यूनिसेफ के साथ मिलकर बच्चों के यौन शोषण के ख़िलाफ़ लोगों को करेंगे जागरूक

2 min read
Google source verification
ayushmaan khurana

नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना एक बेहतरीन एक्टर के रूप में जाने जाते हैं। वहीं हाल के कुछ सालों में आयुष्मान ने कई ऐसी फिल्में की है जिसकी वजह से वो मध्यमवर्गीय भारत का चेहरा बन चुके हैं। इसी बात को देखते हुए भारत सरकार की तरफ से उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी भी दे गयी है। अब आयुष्मान यूनिसेफ के साथ मिलकर बच्चों के यौन शोषण के ख़िलाफ़ लोगों को जागरूक करेंगे। इसके लिए आयुष्मान ने हाल ही में एक वीडियो भी शूट किया है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों लोगों को POCSO Act के तहत मिलने वाली कानूनी सहायता और सुरक्षा के लिए जागरूक करना चाहता है। इस बारे में आयुष्मान का कहना है कि हमें ऐसे अपराधों के लिए ज़्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है। ऐसे अपराधों के ख़िलाफ़ फौरन आवाज़ उठानी चाहिए और अधिकारियों को इससे अवगत करवाना चाहिए।

आयुष्मान इस खबर को लेकर कहा कि- ''एक जागरूक शहरी होने के नाते, मैं हमेशा ऐसे मामलों के बारे में लोगों को बताना चाहता हूं, जो देश के लिए अहम हैं और जिन पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। पोक्सो के लिए जागरूक फैलाना मंत्रालय का बेहद अहम क़दम है। इस कानून के तहत बच्चों की यौन शोषण से सुरक्षा की जाती है और उन्हें कानूनी सहायता मुहैया करवाई जाती है। बच्चों के ख़िलाफ़ होने वाले अपराध सबसे जघन्य होते हैं और मैं देश के भविष्य की सुरक्षा के लिए यूनिसेफ और सरकार के इस क़दम की सराहना करता हूं।''