17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रघु ने ऑडीशन में बुला आयुष्मान के साथ कर दिया था ये कांड, वीडियो हुआ वायरल

आयुष्मान रोडीज 2 के विनर थे

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 24, 2019

ayushman_audition_mtv_roadies_2_winner.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड में इन दिनों आयुष्मान खुराना का बोलबाला है। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसे कमा रही है। इसके साथ ही वो लोगों के दिलों पर भी राज कर रहे हैं।आयुष्मान ने साल 2012 में आई फिल्म विक्की डॉनर से अपने फिल्मी करियर की शूरूआत की थी। इससे पहले आयुष्मान साल एक रियलटी शो भी कर चुके हैं। इस शो में उनके ऑडीशन का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो पहले का है लेकिन अभी ये सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।







दरअसल, आयुष्मान साल 2014 में एमटीवी के रियलटी शो रोडीज में अपनी किस्मत आजमाने गए थे। उनका ऑडीशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शो के जज रघु उन्हें फेक आदमी कह रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जब आयुष्मान अपना ऑडीशन देने के लिए रघु के पास जाते हैं तो उन्हें देखते ही रघु उनके फेक कहने लगते हैं। जिसके बाद आयुष्मान कहते हैं एक एक्टर हूं जिसके जवाब में रघु उनसे कहते हैं मुझे आपकी एक्टिंग में इंटरेस्टेड नहीं हूं। इस वीडियो में आयुष्मान अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ दिखाई देती है।

बताते चलें फिल्मों में आने से पहले आयुष्मान ने अपने करियर की शुरूआत एमटीवी का लोकप्रिय शो रोडिज 2 से की थी। वह इस शो के विनर भी बने। इसके बाद वह एक रेडियो जॉकी बन गए। बिग एफएम पर वह 'बिग चाय- मान ना मान मैं तेरा आयुष्मान' नाम से एक शो किया करते थे। बाद में उन्हें फिल्में भी मिल गई और वे सुपरहिट हीरो बन गए। वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान इन दिनों शुभ मंगल ज्यादा सावधान की शूटिंग में व्य्त हैं इसके साथ ही वे अपनी आने वाली फिल्म बाला के प्रमोशन भी कर रहे हैं। ये फिल्म 7 नवम्बर को रिलीज होने वाली है।