scriptआयुष्मान खुराना की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, तस्वीरें वायरल | Patrika News
बॉलीवुड

आयुष्मान खुराना की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, तस्वीरें वायरल

आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं।

मुंबईOct 26, 2024 / 08:00 pm

Saurabh Mall

Ayushmann Khurrana Diwali Party

Ayushmann Khurrana Diwali Party

अभिनेता आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की दिवाली पार्टी में करण जौहर, हुमा कुरैशी, शरवरी, अली फजल और ऋचा चड्ढा समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं।

Ayushmann-Khurrana-Nushrat-Bharucha
Ayushmann-Khurrana-Nushrat-Bharucha
दीपावली पार्टी के रंग में सान्या मल्होत्रा, भूमि पेडनेकर, सोनाली बेंद्रे, अंगद बेदी, सुरवीन चावला और नुसरत भरुचा रंगे नजर आए।
आयुष्मान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘दम लगा के हईशा’ की सह-कलाकार भूमि के साथ कई तस्वीरें शेयर की। भूमि ने हलके भूरे रंग की साड़ी पहनी थी। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। आयुष्मान काले रंग की भारतीय पोशाक में थे।
आयुष्मान पत्नी ताहिरा और फिल्म “ड्रीम गर्ल” की सह-कलाकार नुसरत के साथ भी दिखे।

काम पर लौटे आयुष्मान, हिमाचल प्रदेश में शूटिंग जारी

आयुष्मान ने अमर कौशिक द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में शूट की जा रही इस फिल्म में सारा अली खान भी हैं और यह एक एक “जासूसी कॉमेडी” फिल्म बताई जा रही है।
सारा ने 25 अक्टूबर को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई तस्वीरें शेयर की थीं। पहली तस्वीर में वह निर्देशक और अभिनेता के साथ पोज देती हुई दिखीं।

आयुष्मान को अंतिम बार 2023 की कॉमेडी ड्रामा फिल्म “ड्रीम गर्ल 2” में देखा गया था, जो 2019 की “ड्रीम गर्ल” का सीक्वल थी। फिल्म में अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, ​​अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा भी थे।
यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो महिला का गेटअप लेता है और महिला की आवाज में पुरुषों से रोमांटिक बातें करता है। आयुष्मान का ये अंदाज लोगों को बहुत पसंद भी आया था।
बता दें कि आयुष्मान हिन्दी फिल्मों के ऐसे कलाकार में से एक हैं जिन्हें चुनौतीपूर्ण रोल निभाने में महारत हासिल है।

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी ने ऐसे खत्म कराया था सलमान और शाहरुख का झगड़ा

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आयुष्मान खुराना की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, तस्वीरें वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो