SRK-Salman Khan Friendship: 2013 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में ही बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बीच लंबे समय से जारी झगड़ा खत्म हुआ था। पांच साल तक चले इस झगड़े ने पूरे बॉलीवुड के सितारों को दो खेमों में बांट दिया था। तब इन दोनों दिग्गज अभिनेताओं ने बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में एक-दूसरे को गले लगाकर फिर से दोस्ती की थी।
बता दें बाबा सिद्दीकी की हत्या बीते कल 12 अक्टूबर, 2024 (शनिवार) को मुंबई में गोली मारकर कर दी गई थी। तब सलमान खान शनिवार को बाबा सिद्दीकी को गोली लगने के बाद सीधे लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बाबा की हत्या की खबर मिलने के बाद ‘बिग बॉस’ की शूटिंग बीच में ही रद्द कर दी थी।
ऐसे में अब बड़ी खबर आई है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का परिवार रविवार को बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor की हुई फजीहत, 21 सेकंड का वीडियो देख भड़के लोग