16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान खुराना का बड़ा फैसला! फिल्मों से ले रहे लंबा ब्रेक, कहा- परिवार को मेरी जरूरत है…

इस नवंबर से आयुष्मान फिल्म इंडस्ट्री से लंबा ब्रेक लेकर परिवार के साथ वक्त बिताने वाले हैं। उनका कहना है कि उनके बच्चों और पत्नी ताहिरा को उनकी बहुत जरूरत है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 27, 2019

आयुष्मान खुराना का बड़ा फैसला! फिल्मों से लेकर रहे लंबा ब्रेक, कहा- परिवार को मेरी जरूरत है...

आयुष्मान खुराना का बड़ा फैसला! फिल्मों से लेकर रहे लंबा ब्रेक, कहा- परिवार को मेरी जरूरत है...

बॅालीवुड इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना ( ayushmann khurrana ) पिछले 2 सालों से लगातार हिट फिल्में देते आ रहे हैं। फिल्म 'विक्की डोनर' से 'ड्रीम गर्ल' ( dream girl ) तक का सफर स्टार के लिए आसान नहीं था। एक एक्टर के तौर पर आयुष्मान फैंस के दिलों में एक खास जगह बना चुके हैं। लेकिन अब स्टार इस इंडस्ट्री से ब्रेक लेना चाहते हैं। इस नवंबर से आयुष्मान फिल्म इंडस्ट्री से लंबा ब्रेक लेकर परिवार के साथ वक्त बिताने वाले हैं। उनका कहना है कि उनके बच्चों और पत्नी ताहिरा को उनकी बहुत जरूरत है।

बच्चों और पत्नी को मेरी जरूरत है

आयुष्मान ने बताया,'मुझे नहीं पता यह ब्रेक कितना लंबा होगा, शायद 2-3 महीने या उससे भी ज्यादा। दरअसल, पिछले साल और इस साल मैंने लगातार चार फिल्मों की शूटिंग खत्म की है। मेरे लिए यह कुछ साल बहुत कठोर थे। लेकिन अब मैं सभी चीजों पर ध्यान देना चाहता हूं। मैं काम और परिवार को साथ लेकर चलना चाहता हूं। यही वजह है कि मैंने नंवबर से ब्रेक पर जानें का फैसला किया है। यह समय मैं परिवार के साथ बिताना चाहता हूं।

'बाला' के बाद कोई फिल्म नहीं की साइन

अपनी अपकमिंग फिल्मों के काम को खत्म करने के सवाल पर स्टार ने कहा, फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ( shubh mangal zyada saavdhan ) की शूटिंग खत्म होते ही मैं 'बाला' फिल्म के प्रमोशन में जुट जाऊंगा।' इन फिल्मों के बाद एक्टर के सारे कमिटमेंट्स पूरे हो जाएंगे। फिलहाल 'बाला' ( bala ) के बाद आयुष्मान ने कोई और फिल्म साइन नहीं की है। 15 नवंबर के बाद से वह बिल्कुल फ्री हैं। उनका अब पूरा वक्त बच्चों और पत्नी के साथ निकलेगा।'

ब्रेक के दौरान स्क्रिप्ट पढ़ूंगा

स्टार का कहना है कि काम की वजह से उन्हें अहसास ही नहीं हो पा रहा कि उनके बच्चे बड़े हो रहे हैं और उनकी पत्नी को उनकी जरूरत है। इसी कारण वह अब ऐसे ब्रेक्स लिया करेंगे। आयुष्मान ने कहा कि वह घर पर रहकर भी फिल्मों की स्क्रिप्ट्स पढ़ेंगे लेकिन इस ब्रेक के दौरान उनके हाथ थे कोई फिल्म निकल भी गई तो उन्हें कोई अफसोस नहीं होगा।