
Ayushmann Khurrana emotional post to her wife suffering breast cancer
अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। बता दें हाल में अभिनेता ने ताहिरा की एक पोस्ट को रिट्वीट किया। इस पोस्ट में ताहिरा ने लिखा था, 'मैंने एक बार सुना था कि अगर आप अपने पौधों से बातें करते हैं तो वे जल्दी विकसित होते हैं। ब्रेस्ट इससे अलग नहीं है। वे भी विकसित होती हैं और ढल जाती हैं। इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आयुष्मान ने लिखा, 'प्यारी ताहिरा, आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा बन गई हो। आपके चैलेंज को सभी के समक्ष साझा करने में बहुत हिम्मत लगती है। आप जीतोगी। मैंने दुनिया को आपके नजरिए से देखना शुरू कर दिया है।' बता दें 22 सितंबर को ताहिरा ने खुलासा किया था कि उन्हें प्री-इंवेसिव ब्रेस्ट कैंसर है।
इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ताहिरा ने दी जानकारी
ब्रेस्ट कैंसर की खबर देते हुए ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में ताहिरा ने लिखा था, 'किम कार्दशियन को टक्कर देने का मौका मेरे हाथों से निकल गया। एक हफ्ते पहले मैंने एक सम्मान के बारे में बात की थी, जो मुझे मिलने जा रहा था। मैं उस समय भी खुश थी और आज भी खुश हूं कि मुझे यह मिला है। यही कारण है कि मैं आपको इसके बारे में बता रही हूं। मैं अपने आप से प्यार करती हूं और ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करती हूं।' 'ये तस्वीरें कुछ लोगों को परेशान कर सकती हैं लेकिन ये परेशानी मेरे शरीर को पिछले कुछ दिनों से खा रही थी। मेरे दाएं तरफ के ब्रेस्ट में डीसीआईए की शिकायत हुई थी। अगर साधारण भाषा में कहूं तो मुझे जीरो स्टेज का कैंसर हुआ था, जो लगातार बढ़ रहा था।' उन्होंने कहा 'मैंने अपने डॉक्टर को कहा कि अब वक्त आ गया है कि मैं किम को टक्कर दूं क्योंकि पैमेला गुजर चुकी हैं लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। मैं अपने भरोसे और हिम्मत की वजह से अपनी जिंदगी की हीरो बन गई हूं। ऐसा कोई भी काम नहीं है जो इंसान नहीं कर सकता है। मैं चाहती हूं कि हर उम्र की लड़कियां ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानें।'
Published on:
28 Sept 2018 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
