scriptदुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में आयुष्मान, कहा-मैं तो बस… | Ayushmann Khurrana in 2020 TIME 100 List | Patrika News

दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में आयुष्मान, कहा-मैं तो बस…

locationमुंबईPublished: Sep 23, 2020 01:11:39 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

टाइम के प्रभावशाली लोगों की सूची में सिर्फ तीन एक्टर्स को ही शामिल किया गया है और आयुष्मान उनमें से एक हैं। आयुष्मान के साथ-साथ इस सूची में पांच भारतीयों को शामिल किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, लंदन स्थित भारतीय मूल के डॉक्टर रवींद्र गुप्ता, जिन्होंने एड्स का इलाज ढूंढ निकाला है, तथा ‘बिल्किस- शाहीन बाग़ की दादी’ शामिल हैं। इस साल के टाइम मैगज़ीन में आयुष्मान सबसे कम उम्र के भारतीय हैं।

दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में आयुष्मान, कहा-मैं तो बस...

दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में आयुष्मान, कहा-मैं तो बस…

अभिनेता आयुष्मान खुराना वर्सेटाइल बॉलीवुड स्टार और यूथ आइकन हैं। उन्होंने लगातार आठ हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों में सोशल मैसेज देने के साथ लोगों को एंटरटेन भी किया है। उन्होंने अब तक के कॅरियर में अलग—अलग तरह के किरदार निभाए हैं। अब वह टाइम मैगजीन की दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। मैगजीन ने एक एक्टर के तौर पर अपनी फिल्मों के जरिए सोशल चेंज लाने में आयुष्मान के योगदान की खूब तारीफ की है। साथ ही उन्हें वर्ष 2020 के लिए ‘टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों’ की बेहद प्रतिष्ठित और सम्मानित सूची में उन्हें भी स्थान दिया है। इस सूची में कई अन्य ग्लोबल आर्टिस्ट शामिल हैं जैसे कि म्यूजिक सेंसेशन सेलेना गोमेज और ‘द वीकेंड’, ‘पैरासाइट’ के विजनरी डायरेक्टर बोंग जून हो, ‘फ्लीबैग’ से नाम कमाने वाली फोबे वॉलर-ब्रिज, और ब्रिटिश एक्ट्रेस मिशेला कोएल, जो अपने विजनरी शो ‘आई मे डिस्ट्रॉय यू’ से काफी फेमस हो गईं। टाइम के प्रभावशाली लोगों की सूची में सिर्फ तीन एक्टर्स को ही शामिल किया गया है और आयुष्मान उनमें से एक हैं। आयुष्मान के साथ-साथ इस सूची में पांच भारतीयों को शामिल किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, लंदन स्थित भारतीय मूल के डॉक्टर रवींद्र गुप्ता, जिन्होंने एड्स का इलाज ढूंढ निकाला है, तथा ‘बिल्किस- शाहीन बाग़ की दादी’ शामिल हैं। इस साल के टाइम मैगज़ीन में आयुष्मान सबसे कम उम्र के भारतीय हैं।
यह सम्मान मिलने पर आयुष्मान ने कहा,’इस सम्मान के लिए मैं शुक्रगुजार हूं। एक आर्टिस्ट के रूप में मैंने तो सिर्फ सिनेमा के जरिए समाज में पॉजिटिव चेंज लाने की दिशा में योगदान देने की कोशिश की है। इस मौके पर यह बात तो साबित हो जाती है मेरा विश्वास, सिस्टम और मेरी जर्नी एकदम सही रास्ते पर है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि सिनेमा में लोगों और समाज के बीच किसी मुद्दे पर बातचीत को ट्रिगर करने और बदलाव लाने की ताकत है। उम्मीद करता हूं कि मैंने जिस तरह के कंटेंट का चयन किया, उसके जरिए मैं अपने देश और देशवासियों के लिए योगदान देने में कामयाब रहा हूं।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो