27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ड्रीम गर्ल 2’ हिट होते ही आयुष्मान का बड़ा बयान, शाहरुख की ‘जवान’ के लिए कर दी भविष्यवाणी

Ayushmann Khurrana: आयुष्मान ने शाहरुख की फिल्म 'जवान' के लिए बड़ी हिट होने की भविष्यवाणी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ayushman khurana

आयुष्मान खुराना बांयें, दांयें में शाहरुख और नयनतारा।

Ayushmann Khurrana on Jawan: आयुष्मान खुराना की 25 अगस्त को रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। फिल्म के 50 करोड़ कमाई करने बाद आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों के जवाब दिए हैं। इसी बातचीत में एक्टर ने कहा कि उनकी फिल्म के बाद शाहरुख खान की 'जवान' बड़ी हिट साबित होने जा रही है।

आयुष्मा ने अगली हिट फिल्म के सवाल पर रिप्लाई करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, पूजा की जवानी आ चुकी है। अब जवान आएगी। ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान ने पूजा का किरदार निभाया है। ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे, राजपाल यादव और परेश रावल जैसे सितारे हैं। फिल्म 5 दिन में ही 50 करोड़ की कमाई कर चुकी है और हिट फिल्मों की लिस्ट में आ गई है। वहीं शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को आ रही है, जिसमें उनके साथ नयनतारा और विजयसेतुपति जैसे स्टार ने काम किया है।