
Ayushmann Khurrana Nepotism
नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन (Sushant Singh Rajput Death) से उनके फैंस को काफी सदमा लगा है। सोशल मीडिया पर सुशांत को नेपोटिज़्म और बॉलीवुड की पॉलिटिक्स का शिकार बताया जा रहा है। इस मामले में सभी निर्माता निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। साथ ही उन्हें बॉलीवुड में नेपोटिज्म का भाई-भतीजावाद के ध्वजवाहक कहा जा रहा है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर #JusticeForSushant हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।
इन सबके बीच अब आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की ऑटोबायोग्राफी 'क्रैकिंग द कोड- माई जर्नी इन बॉलीवुड' में करण जौहर का एक वाक्या भी खूब वायरल हो रहा है। जिसमें आयुष्मान ने लिखा है, करण जौहर के ऑफिस में फोन करने पर उन्हें कहा गया था कि वो केवल स्टार्स के साथ काम करते हैं। ट्विटर पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है, 'कुछ इस तरह आयुष्मान खुराना ने करण जौहर को एक्सपोज़ किया था।'
आयुष्मान खुराना की 'क्रैकिंग द कोड- माई जर्नी इन बॉलीवुड' किताब में लिखा हुआ है कि आयुष्मान उस वक्त एक रेडियो जॉकी का काम किया करते थे। उस दौरान करण जौहर पहली सेलिब्रिटी थे, जिनका आयुष्मान ने इंटरव्यू लिया था। वर्ष 2007 में एक अवॉर्ड शो के दौरान उन्होंने करण से उनका फोन नंबर भी मांगा था और करण ने अपना लैंडलाइन नंबर दिया था। आयुष्मान ने इस दौरान उन्हें बताया था कि वह एक्टर बनना चाहते हैं।
आयुष्मान ने अपनी किताब में लिखा है, 'करण जौहर ने मुझे अपने ऑफिस का लैंडलाइन नंबर दिया था। नंबर मिलने के बाद मैं काफी एक्साइटिड हो गया था। मैंने अगले दिन उस नंबर पर फोन किया तो मुझे बताया गया कि करण ऑफिस में नहीं हैं। फिर मैंने अगले दिन फोन किया तो बताया गया कि वह बहुत व्यस्त हैं। जब मैंने उसके अगले दिन फोन किया तो मुझे दुत्कारते हुए बोल दिया गया कि वह सिर्फ सितारों के साथ काम करते हैं। मेरे साथ काम नहीं कर सकते।'
इस वाक्ये को आयुष्मान खुराना ने साल 2018 में भी बताया था, जब वह करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) में गए थे। इस पर करण कहते हैं कि मैंने आपको सही नंबर दिया था, क्योंकि मुझे लगा था कि आपमें वो क्षमता है।
Published on:
18 Jun 2020 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
