
ayushmann khurrana andhadhun
आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) ने वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म 'विक्की डोनर' (Vicky Donor ) से बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। शूजित सरकार ( Shoojit Sircar) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में यामी गौतम ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। फिल्म के प्रदर्शन के सात साल पूरे हो गए हैं।
विक्की डोनर की सफलता के बाद आयुष्मान ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले साल आयुष्मान की 'बधाई हो' और 'अंधाधुन' फिल्म बड़ी हिट हुई। अंधाधुन ने भारत से ज्यादा चीन में कमाई कर रही है। चीन में तीसरे वीकेंड तक फिल्म ने 237 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। विक्की डोनर फिल्म में आयुष्मान ने स्पर्म डोनर का रोल प्ले किया था। अपनी पहली फिल्म के सात साल होने पर आयुष्मान ने कहा, इस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मुझे एक एक्टर का आकार दिया है।
आयुष्मान ने कहा, “आपकी पहली फिल्म हमेशा खास होती है। विक्की डोनर ने मुझे इतना प्यार दिया है कि मैं फिल्म का और इसके निर्देशक शूजित सरकार का हमेशा आभारी रहूंगा। इससे मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत हुई और मुझे इससे काफी कुछ सीखने को मिला। इस फिल्म ने मुझे जैसे आउटसाइडर को फिल्म जगत में बड़ा सपना देखने का आत्मविश्वास दिया।
Published on:
21 Apr 2019 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
