
बीवी संग छुट्टियों पर निकले आयुष्मान खुराना
नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपनी सुपरहिट फिल्मों से धूम मचाने वाले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपने बिजी शड्यूल से टाइम निकाल कर छुट्टियां मनाने चले गए हैं। जी हां, एक्टर आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) संग क्वालिटी टाइम बीता रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर शर्टलेस होकर पत्नी संग पोज देते हुए तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
आयुष्मान खान अपनी छुट्टियों के लिए बहामास (Bahamas) गए है। जहां वो अपनी फैमली के साथ क्रिसमस मनाते हुए नज़र आ रहे हैं। आयुष्मान ने फोटो को शेयर करते हुए अपने फैंस को क्रिसमस की बधाई दी हैं। इन फोटोज में जहां आयुष्मान खुराना बिना शर्ट के दिखाई दिए वहीं ताहिरा बिकनी में दिखाई दीं। इस तस्वीर ये कपल काफी हॉट दिखाई दे रहे हैं। आपको बात दें कि इस साल आयुष्मान खुराना ने अपने नाम नेशनल अवॉर्ड भी दर्ज करवाया।
View this post on InstagramXmas happens a day later in Bahamas. #merrychristmas🎄
A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on
वहीं अगर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा खुराना (Tahira Kashyap) की बात करें तो ताहिरा ने कैंसर जैसी बीमारी से लड़कर आगे बड़ी, जी हां ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर से ग्रस्त थी। उन्होंने अपनी इस बीमारी से फाइट की और अब बिल्कुल ठीक होकर लोगों के सामने प्रेरणा बनकर उभरी हैं।
Published on:
26 Dec 2019 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
