script

अब लोग अलग सबजेक्ट पर बनी फिल्में पसंद करते हैं: आयुष्मान खुराना

locationमुंबईPublished: Oct 21, 2019 01:05:19 pm

Submitted by:

Riya Jain

हाल में आयुष्मान ने भारतीय सिनेमा और उनके दर्शकों को लेकर अपना अनुभव बांटा।

अब लोग अलग सबजेक्ट पर बनी फिल्में पसंद करते हैं: आयुष्मान खुराना

अब लोग अलग सबजेक्ट पर बनी फिल्में पसंद करते हैं: आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ( ayushmann khurrana ) इन दिनों फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ( dream girl ) की सक्सेस एन्जॅाय कर रहे हैं, इसी के साथ स्टार जल्द ही फिल्म बाला का प्रमोशन शुरू कर देंगे। इसी बीच हाल में आयुष्मान ने भारतीय सिनेमा और उनके दर्शकों को लेकर अपना अनुभव बांटा।
अब लोग अलग सबजेक्ट पर बनी फिल्में पसंद करते हैं: आयुष्मान खुराना
स्टार का सोचना है कि अब भारतीय दर्शक विविध कहानियों के प्रति ज्यादा खुल गए हैं। यह एक ऐसा दौर है जब कोई अनकही बातों को भी फिल्मों के जरिए कह सकता है।

अब लोग अलग सबजेक्ट पर बनी फिल्में पसंद करते हैं: आयुष्मान खुराना
एक इंटरव्यू के दौरान स्टार ने कहा, ‘यह सिर्फ हिंदी सिनेमा में नहीं है बल्कि ऐसा हमारे साथ भी है, लोग आधुनिक समाज में रह रहे हैं जो जातियों को लेकर पिछड़ा रहा है। ग्रामीण भारत में उस हद तक भेदभाव का पालन किया जाता रहा है, जिसके बारे में बताना भी निराश कर देने वाला है।’
अब लोग अलग सबजेक्ट पर बनी फिल्में पसंद करते हैं: आयुष्मान खुराना

स्टार ने बताया, ‘इस तथाकथित उच्च वर्ग ने हमें अंधा बना रखा है, हम इसके बारे में जानकर भी अनजान हैं। ‘आर्टिकल 15′ को लेकर जो प्रतिक्रिया मिली, उसे देखकर मुझे लगता है कि भारतीय दर्शक अब इस तरह की फिल्मों को और ज्यादा अपनाने लगे हैं। यह एक दौर है जहां मुझे लगता है हम अनकही बातों को बताने का बीड़ा उठा सकते हैं।’

ट्रेंडिंग वीडियो