
आयुष्मान खुराना के बेटे ने अपनी मां को गंजा देख कहा था- मेरे दोस्तों के सामने मत आना, फिर जो हुआ...
बॅालीवुड एक्टर Ayushmann Khurrana की पत्नी tahira kashyap हाल में कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से ठीक हुई हैं। अब ताहिरा ने बीमारी के दौरान आई मुश्किलों को लेकर बातचीत की। ताहिरा ने फिर एक इंटरव्यू के दौरान एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बाल्ड होने की वजह से कितनी परेशानी झेलनी पड़ी थी।
इंटरव्यू के दौरान ताहिरा ने बताया कि उन्हें इस बात का अहसास तो था कि उनके बाल झड़ रहे हैं लेकिन वो बाल्ड होना नहीं चाहती थीं। ताहिरा ने कहा, 'जब मेरे बेटे ने मुझे देखा तो उसने कहा कि मैंने मर्दों को गंजा होते देखा है लेकिन मां ने ऐसा क्यों किया है। फिर उसने कहा कि आप मेरे दोस्तों से मत मिलिएगा। मगर मैंने उल्टा किया और मैं उसके दोस्तों से मिली और उनके साथ में टाइम स्पेंड किया। इसके बाद सब कुछ नॉर्मल हो गया था। उस दिन मैंने उनके सामने खूबसूरती की एक अलग परिभाषा गढ़ी।'
ताहिरा ने बताया कि उन्हें पता था कि वे गंजी होने जा रही हैं इसलिए उन्होंने पहले से ही गंजा ना दिखने के बंदोबस्त कर लिए थे। उन्होंने अपने लिए स्कॉर्फ, कैप, विग खरीद लिया था।
Published on:
22 May 2019 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
