
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान उन कलाकारों में से एक है जिनकी पहचान उनके अभिनय के साथ फिल्म चुनने की क्षमता के लिए की जाती है। आमिर भले ही साल में एक फिल्म करते है लेकिन उनकी वो ऐसी फिल्म का चयन करते है जो बॉक्स ऑफिस में करोड़ो की कमाई करते हुए धमाल मचा जाती है। लेकिन क्या आप जानते है कि वो अपनी फिल्म के साथ, एक्ट्रेस का चयन भी बड़े ही सोच विचार के साथ करते है। यदि उन्हें जो एक्ट्रेस पसंद नही आती उसे या तो फिल्म से बाहर कर देते है, या फिर उसके साथ काम करने से भी मना कर देते है जैसा कि आमिर खान ने दिव्या भारती के साथ किया था। आज आमिर खान का जन्मदिन है आइये जानते है उनकी जिंदगी से जुड़ा ये किस्सा...
साल 1993 में आई सुपरहिट फिल्म 'डर' के बारे में तो हर कोई जानता है जिसमें शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभाई थी। लेकिन क्या आप जानते है कि इस फिल्म में पहले आमिर खान और दिव्या भारती नजर आने वाले थे।उन दिनों जहां दिव्या भारती एक सुपरस्टार थीं। तो वहीं आमिर खान भी कुछ कम नही थे लेकिन दिव्या के साथ हुए एक विवाद की वजह से आमिर ने इस एक्ट्रेस को फिल्म से निकलवा दिया था। हालांकि बाद में आमिर खुद भी इस फिल्म से हट गए थे।
दरअसल आमिर खान और दिव्या भारती के बीच विवाद लंदन से शुरु हुआ था। वहां आमिर खान, सुनील शेट्टी, दिव्या भारती, रवीना टंडन, जूही चावला और सलमान खान जैसे कई स्टार परफॉर्म करने गए थे। आमिर को भी दिव्या भारती के साथ परफॉर्म करना था। लेकिन दिव्या अपना स्टेप भूल गईं जिसे आमिर ने नोटिस कर लिया। इसके बाद आमिर ने तुंरत ऑर्गनाइजर्स से कहा कि वो इस एक्ट्रेस के साथ नही बल्कि अब जूही के साथ ही परफॉर्म करेंगे।
आमिर की यह बात दिव्या को काफी खराब लगी थी।दिव्या ने एक इंटरव्यू के दौरान भी इस बात का खुलासा किया था कि, 'आमिर ने यह कहकर मेरे साथ परफॉर्म करने से मना कर दिया कि वो थके हुए हैं। इसके बाद सलमान खान आए और उन्होंने मेरे साथ परफॉर्म किया। मैं आमिर के इस गलत व्यवहार से काफी आहत हुई थी। मैं बाथरूम में बैठकर घंटों रोई थी, लेकिन मुझे कमजोर नहीं पड़ना था इसलिए मैंने बाहर जाकर परफॉर्म किया। मैं उनके बर्ताव से हमेशा परेशान रही हूं। मैं सलमान खान की शुक्रगुजार हूं।'
Updated on:
14 Mar 2020 09:46 am
Published on:
14 Mar 2020 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
