
BA Pass 3 Makers released heartbreaking Song of the film
नई दिल्ली। निर्देशक-निर्माता नरेंद्र सिंह, जिन्होंने अभी हाल ही में बीए पास फ्रेंचाइजी की बीए पास 3 का पेचीदा ट्रेलर लॉन्च किया है, ने अब एक हार्टब्रेक सॉन्ग बर्बाद करोगे रिलीज़ किया है। यह गीत अलताफ सैय्यद द्वारा खूबसूरती से गाया गया है, जिसे अलताफ-मन्नी ने कंपोज किया है और अतिया सैय्यद ने लिखा है।
फिल्म 1 मई, 2021 को फिल्मीबॉक्स ऐप पर डिजिटल रिलीज़ होगी। बीए पास 3 उन अवांछित रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बनते हैं और फिर उन्हें सजा भी दी जाती है। फिल्म एक बेरोजगार अंशुल की कहानी बताती है और कैसे उसका जीवन तब बदल जाता है जब वह एक विवाहित महिला से मिलता है और उसके साथ रिश्ते में आ जाता है।
यह फिल्म नरेंद्र सिंह द्वारा निर्मित और निर्देशित है और इसमें सनी सचदेवा, अंकिता चौहान, अरमान संधू, अंकिता साहू मुख्य भूमिका में है। आपको बता दें कि इससे पहले बीए पास नाम की दो और फिल्में आ चुकी हैं। जिन्हें दर्शकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।
Updated on:
30 Apr 2021 04:00 pm
Published on:
30 Apr 2021 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
