14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बागी 2’ का एक्शन स्तर एक पायदान ऊपर होगा

टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में बेहतरीन मस्कुलर अवतार में नजर आएंगे

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Mar 21, 2018

Tiger shroff

Tiger shroff

अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने एक्शन की दुनिया मे अपना एक मुकाम बना लिया है और मार्शल आर्ट्स के विशेषज्ञ के तौर पर टाइगर, साजिद नाडियाडवाला की 'बागी 2' में नई चुनौतियों से मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे। 'बागी 2' में टाइगर को बहुत कुछ करने की आवश्यकता थी और इसलिए उन्होंने एक्शन ट्रेनिंग के अलावा मार्शल आर्ट्स की विभिन्न शैली का अभ्यास किया ताकि वह साजिद की अपेक्षा को पूरा कर सके।

एक्शन का स्तर होगा एक पायदान ऊपर:
टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में बेहतरीन मस्कुलर अवतार में नजर आएंगे, इसके साथ ही 'बागी 2' में पहले भाग की तुलना में एक्शन का स्तर एक पायदान ऊपर होगा। फिल्म में दर्शको को दमदार एक्शन देखने मिलेगा। टाइगर ने कहा,'शारीरिक रूप से, मेरे किरदार के लिए मुझे मस्कुलर बॉडी बनाने की आवश्यकता थी, जिसके लिए मुझे मार्शल आर्ट और हथियारों के विभिन्न रूपों को सीखना पड़ा। मैंने फाइट मास्टर्स और अपनी टीम के साथ कई एक्शन वर्क शॉप में हिस्सा लिया और मार्शल आर्ट्स, जिमनास्टिक की ट्रेनिंग ली।'

टाइगर की मेहनत से निर्देशक खुश:

निर्देशक अहमद खान, टाइगर को स्वयं एक्शन सीन की शूटिंग करता देख बहुत खुश हुए। टाइगर की तारीफ करते हुए अहमद ने कहा, 'जब मेरे पास टाइगर थे तो मुझे किसी भी चीज़ की चिंता करने की जरूरत नही थी।'

सबसे चुनौतीपूर्ण एक्शन शेड्यूल:
टाइगर का कहना है कि 'यह मेरे जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण एक्शन शेड्यूल था। मुझे एक वक्त में 5-6 छलांक लगानी होती थी जो काफी मुश्किलों से भरा हुआ था। वहां बार-बार बारिश हो रही थी, इसलिए हम लड़ाई लड़ते थे, और जैसे ही बादल आने वाले होते थे तो हम जल्दी से एक शॉट ले लेते थे और बारिश आने के बाद मेरा शरीर शांत हो जाता था, जिसके बाद मुझे फिर से वार्मअप करना पड़ता था और सूरज आने के बाद बाहर आता था। इसलिए यह बहुत चुनौतीपूर्ण था।' साथ ही उन्होंने कहा कि क्लाइमैक्स सीक्वेंस लगभग 15 से 16 मिनट का था, जिसके लिए उन्हेें कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

तीसरी बार टाइगर और साजिद साथ में:
'बागी' और 'हीरोपंती' जैसी हिट फिल्मों के साथ दर्शको का मनोरंजन करने के बाद, टाइगर श्रॉफ और साजिद नडियादवाला 'बागी 2' में तीसरी बार एकसाथ काम ? कर रहे है। वहीं टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी। इन दोनों के अलावा इस फिल्म में मनोज बाजपेयी , रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।