25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेत्री को धमकी देने वाले का यह हुआ हाल

कांग्रेस का पीआरओ बताकर महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष से पैसों की मांग की, लेकिन जब मांग पूरी नहीं हुई तो सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी। एफआईआर दर्ज कराने के बावजूद जब पुलिस ने आरोपी को नहीं पकड़ा तो नेत्री के पति ने आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Kumar Singh

May 16, 2017

Arrested threatening Congress leader

Arrested threatening Congress leader

महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने के मामले में विज्ञान नगर पुलिस ने मंगलवार को आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

थानाधिकारी जय प्रकाश बेनीवाल ने बताया कि महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष विज्ञान नगर निवासी रचना राठौर ने शिवपुरा निवासी रवि सामरिया स्वयं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह खुद को कांग्रेस का पीआरओ बताकर उनसे डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहा है। रुपए नहीं देने पर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गलत प्रचार कर रहा है। उन्हें सरेआम जान से मारने की धमकी दे रहा है। उनके घर जाकर परिजनों को धमकाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

Read More: रंगकर्मियों को निशुल्क आवंटित होगा यूआईटी ऑडिटोरियम


गौरतलब है कि इससे पहले रवि सामरिया को विज्ञान नगर पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर पाबंद कराया था। विधायक के नाम से उद्योग नगर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी को धमकाने समेत शहर के कई अन्य थानों की पुलिस भी उसे पूर्व में शांतिभंग में पाबंद करवा चुकी।

ये भी पढ़ें

image