27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बागी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई आग! तीन ही दिन में कमा डाले इतने करोड़…

यह फिल्म 2016 की 'बागी' की ही सीक्वल और तेलुगू फिल्म ‘क्षणम’ की रीमेक है

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Apr 02, 2018

baaghi 2

baaghi 2

इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी 'बागी 2' की धमाकेदार कमाई करने का सिलसिला अब भी जारी है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 27 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।इसके साथ ही फिल्म का 3 दिनों का कलेक्शन 73.10 करोड़ रुपए हो गया है। मूवी को लेकर अब भी बम्पर क्रेज बना हुआ है। दर्शकों को टाइगर का एक्शन बेहद पंसद आ रहा है। साथ ही उनकी दिशा पटानी के साथ ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री भी काफी जच रही है। यह फिल्म 2016 की 'बागी' की ही सीक्वल और तेलुगू फिल्म ‘क्षणम’ की रीमेक है। 'बागी 2' को 45 देशों में रिलीज किया गया है। जिसमें देश की 3500 और Overseas की 625 Screens शामिल है।फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान हैं।

फिल्म में टाइगर का जबरदस्त एक्शन है। मनोज बाजपेयी , रणदीप हुड्डा , दीपक डोबरियाल जैसे दिग्गज कलाकारों के अभिनय ने भी मूवी में जान डाल दी है। प्रतीक बब्‍बर ने भी विलेन के किरदार में अच्छा काम किया है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस का 'एक दो तीन...' गाने पर आइटम सॉन्ग भी रखा गया है। इसके साथ ही फिल्म में 'मुन्डया'जैसे कुछ बेहतरीन गाने भी हैं जो दर्शकों को काफी पंसद आए हैं।

पछाड़ा इन फिल्मों को

टाइगर की 'बागी 2' ने ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के मामले में अजय देवगन की 'रेड' और अक्षय कुमार की 'पैडमैन' को भी पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में सिर्फ संजय लीला भंसाली निर्देशित 'पद्मावत' ही 'बागी 2' से आगे है।


फिल्म की कहानी
कहानी की शुरुआत में नेहा (दिशा पटानी) की बेटी रिया का किडनैप हो जाता है और किडनैपर के हमले में नेहा को भी गंभीर चोट आती है। काफी समय बीतने के बाद भी पुलिस रिया को नहीं ढूंढ पाई है। ऐसे में नेहा के लिए उम्मीद की आखिरी किरण रणवीर प्रताप सिंह उर्फ रॉनी है, जो आर्मी में कमांडो है। वह अकेले ही किसी भी मिशन को अंजाम देने में सक्षम है। उसकी इसी जांबाजी के कारण उसका सीनियर ऑफिसर उसे 'वन मैन आर्मी'कहता है। इधर, नेहा और रॉनी चार साल पहले एक-दूसरे को बेपनाह मोहब्बत करते थे, लेकिन नेहा पिता के दबाव में रॉनी से शादी नहीं कर पाती। अब नेहा के कॉल करने पर रॉनी अपनी यूनिट से सात दिन की छुट्टी लेकर कश्मीर से गोवा आता है। नेहा उसे अपनी किडनैप हुई बेटी के बारे में बताती है और उसे ढूंढने में मदद करने के लिए कहती है। इसके बाद रॉनी, रिया को ढूंढने का मिशन शुरू करता है, लेकिन उसे कोई क्लू नहीं मिलता। वह उलझता चला जाता है। इसके बाद कहानी में कई ट्विस्ट्स और टर्न्स आते हैं।