
tiger shroff and disha patani
जैसा की हम सब जानते हैं इन दिनों बॅालीवुड एक्टर्स दिशा पटानी और टाइगर श्रॅाफ अपनी आने वाली फिल्म बागी 2 के आखिरी कुछ शूट्स में व्यस्त हैं। बता जें ऐसा पहली बार है जब ये दोनों एक साथ किसी फिल्म में काम करते दिखाई देंगे। अब ऑन स्क्रीन से ज्यादा तो ये कपल हमेशा से ऑफ स्क्रीन मशहूर रहा है। लेकिन लगता है इस बार इनके प्यार के चर्चे इनके लिए आफत बन गए हैं।
एसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खबरों की माने तो सुनने में आया है की बागी 2 के मेकर्स दिशा और टाइगर से इसलिए नाराज हैं क्योंकि यह दोनों लगातार साथ में मीडिया के सामने आ रहे हैं। मेकर्स को लगता है कि अगर इन दोनों की साथ में बार-बार तस्वीरें सामने आयेंगी तो फिल्म आने तक जो फ्रेशनेस लोगों के दिमाग में रहनी चाहिए वो खत्म हो जायेगी।
लेकिन हाल में जब इस बारे में दिशा पटानी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की,- मेरे और टाइगर के रिश्ते से किसी को भी परेशानी नहीं है। अगर हम दोनों साथ दिखते भी हैं तो उससे फिल्म पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। हमें नहीं भूलना चाहिए कि फिल्म की कहानी उसे लोकप्रिय बनाती है।
आपको बता दें कि फिल्म बागी 2 की शूटिंग 18 सितम्बर से शुरु हुई थी, जो लगभग खत्म होने वाली है। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही फिल्म के सेट से टाइगर श्रॅाफ का एक लुक लीक हुआ था। इस लुक में टाइगर खून से लतपत एक घायल शेर की तरह नजर आ रहे हैं। उनका ये खून भरा सीन देखकर तो यही लगता है की बाघी 2 फिल्म में एक्शन सीन काफी लाजवाब होने वाला है। ताया जा रहा है की अपने इस रोल के लिए टाइगर ने काफी मेहनत की है। वे इस लुक के लिए आए दिन जिम में वर्कआउट करते नजर आते हैं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए 5 किलो वजन बढ़ाया है।
उनकी मेहनत इस फोटो में साफ नजर आ रही है। ये फिल्म बड़े बजट की है इसलिए साजिद इस फिल्म को हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। कहा जा रहा है की इस फिल्म कई अंतर्राष्ट्रीय कोरियोग्राफर और तकनीशियन की मदद ली जा रही है। फिल्म ‘बागी 2’ के लिए साजिद ने थाईलैंड, हॉन्गकॉन्ग, लॉस एंजलिस, अमेरिका और चीन जैसे स्थानों से उम्दा तकनीशियन और एक्शन निर्देशकों को अपने साथ शामिल किया है। सुनने में तो ये भी आया है की इस फिल्म पर निर्देशक अहमद खान अपनी टीम के साथ लगभग छह महीने से काम कर रहे हैं।
बता दें निर्देशक और एक्टर की ये जुगलबंदी काफी पहले से है। साजिद और टाइगर इससे पहले फिल्म होरोपंती और बागी में भी साथ काम कर चुके हैं। साथ ही बता दें इस फिल्म के लिए टाइगर ने अपना पूरा लुक बदल लिया हैं। कहा जा सकता है की इस बार ने अपने फैन्स को सरप्राइज देने वाले है। एक ऑनलाइन साइट की खबर के अनुसार, टाइगर ने इस फिल्म के लिए अपना सिर मुंडवा लिया है।
इस बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने बताया, टाइगर हर किरदार में खुद को पूरी तरह से फिट बैठने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। चाहे उसके लिए मार्शल आर्ट्स की विभिन्न शैली सीखनी हो या कोई भी डांस फॉर्म, अपने किरदार के लिए परफेक्ट मस्कुलर बॉडी चाहिए हो या फिर अपने रोल के लिए गंजा होना। वो उसे अच्छी तरह से करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। जैसे ही फिल्म सेकंड हॉफ की तरफ बढ़ेगी वो अपने सिर को पूरी तरह से मुंडवा लेंगे।
Published on:
03 Dec 2017 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
