नई दिल्ली: टिकटॉक (TikTok) स्टार और इंटरनेट सेंसेशन बाबा जैकसन (Baba Jackson) का नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बाबा जैकसन का असली नाम युवराज सिंह (Yuvraj Singh) है। डांस वीडियो के वायरल होने के बाद युवराज रातोंरात सुपरस्टार बन गए।अब उनका एख नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बाबा जैकसन (Baba Jackson) ‘स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)’ की टीम के साथ फिल्म के सुपरहिट सॉन्गल ‘मुकाबला (Muqabla Song)’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ बॉलीवुड स्टार वरुण धवन भी थिरकते नजर आ रहे हैं। बाबा का ये नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।