16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से बॉलीवुड में एक और शोक

बॉलीवुड में इस वक्त कई सेलेब्स कोविड पॉजिटिव हैं। अब इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है। रैपर बाबा सहगल के पिता का कोविड के कारण निधन हो गया है।

2 min read
Google source verification
baba_sehgal.jpg

Baba Sehgal father passes away due to Covid

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। फिल्म इंडस्ट्री भी इसकी चपेट में है। ऐसे में अब बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड रैपर और सिंगर बाबा सहगल पर दुखों का पहाड़ा टूट पड़ा है। दरअसल, कोरोना के कारण बाबा सहगल के पिता का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी बाबा ने सोशल मीडिया पर दी है।

योद्धा की तरह रहे
बाबा सहगल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उन्होंने 'रेस्ट इन पीस पापा' लिखा है। साथ ही, एक दिल वाला इमोजी बनाया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बाबा सहगल ने जानकारी दी कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने लिखा, ‘आज सुबह डैड हमें छोड़कर चले गए। पूरी जिदंगी योद्धा की तरह रहे लेकिन कोविड से हार गए। कृपया अपनी प्रार्थनाएं में उन्हें याद कीजिए। सुरक्षित रहिए।' उनके इस पोस्ट पर फैंस दुख जाहिर कर रहे हैं। साथ ही, उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।

सेलेब्स ने जताया दुख
बाबा सहगल के इस पोस्ट पर सेलेब्स ने उनके पिता को श्रद्धाजंलि दी। अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘दिल से सहानुभूति, प्रार्थना।' एक्टर वीर दास ने कमेंट कर लिखा, मैं बहुत दुखी हूं। आपको और आपके परिवार को ढेर सारा प्यार। इसके अलावा, गुलशन देवैया ने भी बाब की पोस्ट पर शोक प्रकट किया।

सेलेब्स पर कोरोना की मार
बता दें कि बाबा सहगल का असली नाम हरजीत सिंह सहगल है। उनका नाम हिंदी रैप मेगास्टार में लिया जाता है। वह कई भाषाओं में काम कर चुके हैं। साल 2006 में वह पॉपुलर टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आए थे। इसके अलावा, वह फिल्म ‘मिस 420’, ‘माई फ्रेंड गणेशाट, ‘बैंक चोर’ और ‘हेलीकॉप्टर ईला’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कोरोना वैक्सीन की डोज़ ली थी। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को दी थी। बतातें चलें कि फिल्म इंडस्ट्री इस वक्त कोरोना की मार झेल रही है। अब तक कई स्टार्स कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं।