20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं इरफान का बेटा न होता, तो किसी को भी मेरे डेब्यू की परवाह नहीं होती!’- बाबिल खान

बाबिल खान ( babil khan ) का कहना है कि, 'अगर मैं इरफान खान ( irrfan khan ) का बेटा नहीं होता, तो किसी को भी मेरे डेब्यू की परवाह नहीं होती।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 25, 2022

3f713df1eae38fe2e4073f6cfc696ed31669347010574453_original.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री इरफान खान ( Irrfan Khan ) के बेटे बाबिल खान ( babil khan ) अब जल्द ही बॅालीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। लेकिन हाल ही एक्टर ने स्टार किड होने को लेकर एक बड़ी बात जाहिर की। बाबिल का कहना है कि, 'अगर मैं इरफान खान का बेटा नहीं होता, तो किसी को भी मेरे डेब्यू की परवाह नहीं होती। मैं फिल्मों में आने की कोशिश कर रहा होता, ऑडिशन दे रहा होता और शायद एक हिस्सा बन रहा होता। अपने काम के माध्यम से मान्यता प्राप्त करना विरासत में मिली मान्यता से बहुत अधिक है। मुझे ऐसा लगता है कि 'डेब्यू' और 'लॉन्च' शब्द, ये चीजें हमेशा व्यक्ति को कहानी और फिल्म से बड़ा बनाती हैं।'

बाबिल खान ने आगे कहा,'शुरू से ही मैं अपनी मां की परवरिश का सम्मान करना चाहता था। जब मुझे फिल्म मिली तो मैं खुश था कि मैं महिला प्रधान फिल्म में एक सपोर्टिंग किरदार निभा रहा हूं, यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था। यह मुझे बिल्कुल आसान नहीं लगता और बहुत असहज करता है। एक कलाकार ऐसा क्यों चाहेगा? मैं अभी नहीं जानता। वो मैं नहीं हूं। डेब्यू शब्द से मुझे थोड़ा दुख होता है।'

गौरतलब है कि ‘काला’ का निर्देशन अन्विता दत्त ने किया है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह मूवी 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।