
बड़े मियां छोटे मियां का दूसरे दिन का कलेक्शन आया सामने
Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' अपने एक्शन से बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है। फिल्म को फैंस का लगातार शानदार रिस्पांस मिल रहा है। ओपनिंग पर इस फिल्म ने 15.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दुनियाभर में हुंकार भरते हुए पहले दिन फिल्म ने 33.33 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली। अब रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार 12 अप्रैल को भी ताबड़तोड़ कमाई की है। आइये जानते हैं कि कैसे फिल्म 'मैदान' को पछाड़ते हुए 'बड़े मियां छोटे मियां' आगे निकल गई है।
बॉक्स ऑफिस पर 'बड़े मियां छोटे मियां' गुरुवार 11 अप्रैल को रिलीज हई थी। ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म को छुट्टी का जबरदस्त फायदा मिला। अब दूसरे दिन भी फिल्म ने जमकर कलेक्शन किया है। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 7 करोड़ रुपए की कमाई की है, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 22.65 करोड़ रुपए हो गया है।
'बड़े मियां छोटे मियां' का बजट 350 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ के साथ ही सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिका में हैं।
Published on:
13 Apr 2024 09:14 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
