30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहुबली की मां को पंसद है लग्जरी लाइफ, चलाती हैं डेढ़ करोड़ की गाड़ी

बाहुबली में शिवगामी का किरदार करने वाली अभिनेत्री का नाम रम्या कृष्णा है राम्या का जन्म चेन्नई में हुआ था। साउथ में ही नहीं बॉलीवुड में भी छाईं हुई हैं राम्या मंहगी गाड़ियों का है शौक

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Sep 21, 2019

babhu4_2.jpg

बाहुबली और बाहुबली2 में मां शिवगामी देवी के शानदार और दमदार किरदार में नज़र आईं अभिनेत्री राम्या कृष्णनन का किरदार निभाने वाली राम्या कृष्णनन को आज बच्चा-बच्चा जानता है। बाहुबली में उनके कड़क अंदाज ने सबके दिलों में जगह बना ली और उन्हें लोगों का खूब प्यार मिला। बाहुबली ने उन्हें नाम के साथ-साथ काफी शोहरत भी दी है। चलिए जानते है शिवगामी यानी की राम्या कृष्णनन की जिंदगी के बारे में।

शिवगामी देवी का किरदार निभाने वालीं राम्या कृष्णनन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी हमेशा से ऐक्टिव रहीं हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में साथ काम किया था। उसके बाद भी उन्होंने कई बड़े और स्टार्स के साथ भी काम किया, लेकिन उन्हें 'बाहुबाली' के बाद जो लोकप्रियता मिली वह पहले नहीं मिली थी।

राम्या का जन्म चेन्नई के एक उच्च वर्ग के हिंदू परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्णन और मां का नाम मया है। उनकी एक बहन है जिसका नाम विनय कृष्णन है। राम्या की शादी निर्देशक पसुपुलेटी कृष्णा वामसी से शादी हुई है। उन्होंने लगभग 7 साल तक डेट किया और फिर शादी में बंधने का फैसला किया। 12 जून 2003 को करीबी दोस्तों और परिवार के साथ इस जोड़ी ने शादी कर ली। उनका एक बेटा है जिसका नाम ऋत्विक है।

वैसे बाहुबली की शिवगामी यानी की राम्या कृष्णन अपनी लग्जरी लाइफ और लुक को लेकर भी मीडिया अक्सर बनी रहती है। उन्हें कारों का बेहद शौक है। उनके पास मर्सिडीज बेंज एस350 कार है। जिसकी कीमत 1 करोड़ 20लाख रुपए है।

राम्या जल्द ही फिर से अमिताभ बच्चन के साथ तेरा यार हूं मूवी में नज़र आने वाली है। इस मूवी में राम्या लीड रोल में दिखाई देंगी। इस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म 21 दिंसबर 2019 में रिलीज होगी।