
Ajay Devgn
बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali ) की 'सिंघम' स्टार अजय देवगन ( Ajay Devgn ) को लेकर फिल्म 'बैजू बावरा' बनाने की योजना है। भंसाली इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर सुर्खियों में हैं।
कहा जा रहा है कि यह फिल्म हुसैन जैदी के नॉवेल 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक चैप्टर पर आधारित होगी। फिल्म में आलिया भट्ट लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखेंगी। संजय लीला भंसाली ने अब अपनी आने वाली दूसरी फिल्म की घोषणा कर दी है। फिल्म का टाइटल 'बैजू बावरा' है।
यह फिल्म दीवाली के मौके पर वर्ष 2021 में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि 'बैजू बावरा' म्यूजिक लेजंड मैवरिक मैस्ट्रो के बदला लेने की कहानी पर आधारित होगी। फिलहाल, इस प्रॉजेक्ट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए अजय देवगन से भंसाली की बात चल रही है। इससे पहले दोनों फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के लिए साथ आए थे जिसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय भी अहम किरदारों में थे।
Published on:
28 Oct 2019 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
