
'बजरंगी भाईजान' की मासूम और प्यारी मुन्नी को भला कोई कैसे भुला सकता है। मुन्नी का असली नाम हर्षाली मल्होत्रा है। हर्षाली 10 साल की हो गई है। बजरंगी भाईजान की शूटिंग से पहले जब हर्षाली की मुलाकात सलमान से हुई थी तो उसने सलमान से एक सवाल पूछा था।

हर्षाली ने सलमान से पूछा था, क्या आप मुझे सुपरस्टार बना देंगे? बजरंगी भाईजान फिल्म के बाद से हर्षाली के फैंस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

इस फिल्म में हर्षाली ने एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की का रोल निभाया था। इस रोल के लिए करीब 5000 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था। हर्षाली ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

इनमें स्टार गिल्ड अवॉर्ड फॉर बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट भी शामिल है। बता दें कि वह कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी है। तीन साल में हर्षाली काफी बदल गई है।

मासूम हर्षाली अब बहुत सुंदर दिखने लगी है और किसी राजकुमारी से कम नहीं लगती। जल्द ही वह एक और फिल्म में नजर आने वाली है। वह अर्जुन रामपाल के साथ फिल्म 'नास्तिक' में नजर आने वाली है।