29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘द बैंडिट क्वीन’ से लेकर ‘गुजरात दंगे’ पर बनी फिल्म तक, विवादित होने के चलते इन फिल्मों को सिनेमाघरों में नहीं होने दिया रिलीज

बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं, जिनको सेंसर बोर्ड की ओर से कभी भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने दिया. इन फिल्मों के कंटेंट को हमेशा से ही विवादित बताया गया है, लेकिन फिर भी लोगों ने इन फिल्मों सोशल मीडिया के माध्यम से देखा है. इन फिल्मों में ‘द बैंडिट क्वीन’ (Bandit Queen) से लेकर ‘गुजरात दंगे’ (Parzania) पर बनी फिल्म शामिल है.

3 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 24, 2022

the_bandit_queen_to_parzania.jpg

‘द बैंडिट क्वीन’ से लेकर ‘गुजरात दंगे’ पर बनी फिल्म तक, विवादित होने के चलते इन फिल्मों को सिनेमाघरों में नहीं होने दिया रिलीज

बॉलीवुड की जब भी कोई नई मूवी रिलीज होती हैं तो उसको सबसे पहले सेंसर बोर्ड के सामने से होकर गुजरना होता है. इंडस्ट्री में अब तक कई ऐसी फिल्में हैं, जिनके सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली हैं. इसके अलावा कई ऐसी फिल्में भी हैं, जिनको सिनेमाघरों तक पहुंचने ही नहीं दिया. इन फिल्मों के कंटेंट को हमेशा से ही विवादित बताया गया है.

आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बनी तो सही और रिलीज भी हुई लेकिन दर्शक उन फिल्मों को कभी सिनेमाघरों में देख नहीं पाएं और इसका कारण हैं अगर फिल्म में ज्यादा अश्लील या विवादित कंटेंट दिखाया गया है, लेकिन फिर भी लोगों ने इन फिल्मों को सोशल मीडिया के माध्य से देखा है, तो चलिए आपको बताते हैं इन फिल्मों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Anuj Kapadia के एक्सीडेंट को देख फूटा दर्शकों का गुस्सा, Anupama के मेकर्स की सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास

'द बैंडिट क्वीन' (The Bandit Queen)

ये फिल्म फूलन देवी के असल जीवन पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अपने पति के मर जाने के बाद उसने लोगों की गलत नजरों और रेप जैसी दर्दनाकर घटनाओं का सामना करने के बाद महिला डकैत बन गई. इस फिल्म में फूलन देवी का किरदार एक्ट्रेस सीमा बिस्वास ने निभाया था, लेकिन इस फिल्म में काफी सारे विवादित सीन के चलते सिनेमाघरों में बैन कर दिया.

'फायर एंड वाटर' (Fire and Water)

शबाना आजमी की ये फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म समलैंगिकता पर आधारित थी. इस फिल्म में उन्होंने अपनी को एक्ट्रेस नंदिता दास के साथ काफी बोल्ड सीन दिए थे, जिसके बाद सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म को अश्लील बताया गया और इस पर बैन लगा दिया गया. इस फिल्म को दीपा मेहता ने निर्देशित किया था.

'द ब्लैक फ्राइडे' (The Black Friday)

ये फिल्म साल 1993 में मुंबई में हुए ब्लास्ट की सच्ची घटना पर आधारित है, लेकिन इस फिल्म में कई विवादित सीन होने के चलते रिलीज से पहले ही बैन लगा दिया गया. इस फिल्म को अनुराग कश्यप द्वारा बनाया गया था.

'परजानिया' (Parzania)

ये फिल्म गुजरात दंहे पर आधारित है, जिसे बैन कर दिया गया. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को राहुल ढोलकिया ने बनाया था. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को विवादित माना था.

यह भी पढ़ें:Saif Ali Khan की दूसरी बेगम नहीं बनना चाहती थीं Kareena Kapoor Khan, कई बार ठुकराए मैरिज प्रपोजल