
बप्पी लहरी की आखिरी पोस्ट, मरने से दो दिन पहले पुराने दिनों को किया था याद
भारतीय सिनेमा के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहरी अब हमारे बीच नहीं रहे। लता मंगेशकर के निधन के दुख से अभी पूरा देश उबरा भी नहीं था कि बप्पी लहिरी के जाने की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। मुंबई के अस्पाताल में बप्पी लहरी का इलाज चल रहा था और उन्हें वहां से हाल ही में छुट्टी भी मिल गई थी लेकिन अचानक ही उनकी हालत फिर से नाजुक होने लगी थी। उनके निधन की खबर सुनते ही हर किसी का दिल टूट गया है और फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं। इसी बीच उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हो रही है।
बप्पी लहरी ने अपनी मृत्यु से दो दिन पहले अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की थी, इस इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होने खुद की एक पुरानी मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में बप्पी दा एक चिंतनशील मू में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ओल्ड इच ऑलवेज गोल्ड'।
बप्पी लहरी उन सेलिब्रिटीज में से एक थे जो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस से जूड़े रहा करते थे। उनके इंस्टाग्राम पर उन्हें 71 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने इससे पहले एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें नन्हें-मुन्हें बप्पी दा लता मंगेशकर की गोद में नजर आ रहे हैं, उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में 'मां' लिखा था।
बप्पी दा के नाम से मशहूर आलोकेश लहरी ने 1970 से 1990 के दशक के दौरान भारतीय सिनेमा को 'आई एम ए डिस्को डांसर', 'जिमी जिमी', 'पग घुंघरू', 'इंतेहान हो गई', 'तम्मा तम्मा लोगे', 'यार बिना चैन कहां रे', 'आज रात जाए तो और चलते चलते' जैसे बहतरीन डिस्को संगीत दिए थे। 2000 के दशक में, बप्पी लाहिड़ी ने 'द डर्टी पिक्चर' के लिए 'ऊह ला ला', 'गुंडे' के लिए 'तूने मारी एंट्री', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के लिए 'तम्मा तम्मा' और हाल ही में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के लिए 'अरे प्यार कर ले' जैसे गाने गाए।
यह भी पढ़ें: गंगूबाई काठियावाड़ी के परिवार ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, कहा - 'मेरी मां को सोशल वर्कर से सेक्स वर्कर बना दिया'
उन्होंने आखिरी बार 2020 की फिल्म 'बाघी 3' के लिए गीत की रचना की थी। पिछले दिनों कई रिएलिटी शो में शिरकत कर उन्होंने किस्से-कहानियां सुनाकर अपने बीते दिनों को याद किया था। खबरों के मुताबिक बप्पी लहरी का इलाज पिछले एक महीने से चल रहा था।हाल ही में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत OSA के कारण हुई है। वह बढ़ती उम्र के साथ कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे थे। बप्पी दा ने मंगलवार आधी रात को आखिरी सांसें ली।
यह भी पढ़ें: फैंस को गुड न्यूज देने वाली थीं राखी सावंत, मगर पति रितेश से अलग होने के बाद टूट गया सपना
Published on:
17 Feb 2022 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
