
Aamir Khan and Rekha
नई दिल्ली: Why Aamir khan never worked with Rekha: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री रेखा ने बॉलीवुड की दुनिया में राज किया है। उस वक्त भी रेखा (Rekha) की शानदार एक्टिंग और अदाओं के फैंस दीवाने थे और आज भी हैं। पहले भी बॉलीवुड के बड़े-बड़ एक्टर्स उनके साथ काम करना चाहते थे और आज भी एक बार तो जरूर काम करना चाहते है, लेकिन आपने नोटिस किया हुआ होगा कि सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) कभी किसी फिल्म में रेखा के साथ नजर नहीं आए, उन्होंने कभी रेखा के साथ काम नहीं किया। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर आमिर खान ने आज तक रेखा के साथ काम क्यों नहीं किया।
रेखा 70 और 90 के दशक में जहां सफलता के मुकाम पर दी। वहीं, उस वक्त आज के सुपरस्टार आमिर खान का जिक्र भी बॉलीवुड के पन्नों में नहीं था। लेकिन इसके बाद भी आमिर खान ने रेखा को काम करते हुए बड़े नजदीक से देखा था।
दरअसल आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन के साथ रेखा ने एक फिल्म ‘लॉकेट’ में काम किया था। जब रेखा इस फिल्म के लिए काम कर रही थीं। तो वो अक्सर फिल्म के सेट पर शूटिंग के समय काफी देरी से आती थी। रेखा की इस लेट-लतीफी के चलते कई बार तो इस फिल्म को दोबारा शूट करना पड़ा था। इस फिल्म को लेकर रेखा काफी लापरवाह भी थी। जिसके कारण आमिर के पिता परेशान रहते थे।
जिसका गलत असर आमिर खान पर पड़ा और शायद तभी आमिर ने ये तय कर लिया था कि वो रेखा के साथ कभी काम नहीं करेंगे और ऐसा हुआ भी। आमिर खान जब बॉलीवुड में कामयाब हुए, तब उन्होंने किसी भी फिल्म में रेखा के साथ काम नहीं किया। आमिर खान ने रेखा की वजह से अपने पिता की परेशानी के अनुभव को किसी के साथ नहीं शेयर किया। यही, वजह है कि रेखा और आमिर खान एक दूसरे से मिलते थे, बातचीत करते थे, मगर फिल्में कभी नहीं करते हैं।
आमिर खान की दंगल के स्क्रीनिंग के दौरान जब दोनों फोटोग्राफरों को पोज दे रहें थे, तब रेखा ने हाइट को लेकर आमिर का मजाक भी उड़ाया था। ऊपर फोटो में आप देख सकते हैं।
Updated on:
03 Oct 2021 12:38 pm
Published on:
03 Oct 2021 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
