
बॉलीवुड की दुनिया में भाईजान उर्फ सुपरस्टार सलमान खान को किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है क्योंकि वो सिर्फ एक ही नाम नहीं बल्कि एक बहुत बड़ी ब्रांड है। सलमान खान ने अपने बॉलीवुड करियर में बहुत मेहनत और संघर्ष के बाद आज इतना बड़ा नाम और इज्जत कमाई है। भाईजान सलमान खान हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते है। आपको याद होगा कि कुछ समय पहले शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान को मुम्बई पुलिस ने अंदर कर दिया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि शाहरुख के बेटे आर्यन को एक शिप में हो रही क्रू पार्टी में हानिकारक और गलत चीजों का सेवन करने की वजह से अंदर जेल में बंद कर दिया था।
बताते चलें कि यह शिप गोआ की तरफ जा रही थी और जिस समय पुलिस ने आर्यन खान को जेल के अंदर किया था उस समय उनके पिता शाहरुख खान देश से बाहर थे। जिसके चलते वह अपने बेटे के पास नहीं आ सकते थे। इसलिए उस समय शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बचाने और कोई नहीं बल्कि सलमान खान गए थे।
इसकी वजह और कुछ नहीं बल्कि सलमान ने शाहरुख को जो वादा दिया था वह ही है। दरअसल इन दिनों शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सलमान के दिए हुए इस वादे के बारे में साफ देखा जा सकता है। यह वीडियो दस का दम सीजन 3 के फिनाले का है, जब सलमान खान के क्विज गेम शो में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे थे। इस वीडियो में शाहरुख खान को यह कहता हुए सुना जा सकता है कि जब भी वह या उनका परिवार कभी किसी परेशानी में घिरा होगा तो सलमान खान जरूर उनके परिवार की मदद करेंगे। और यह बात सलमान खान ने सच कर दिखाई थी जब आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। वैसे तो कई बार सलमान खान और शाहरुख खान अपने रिश्ते के बीच में होने वाले तनाव को लेकर चर्चा में रहते थे। एक बार कटरीना कैफ के बर्थडे पार्टी में सलमान और शाहरुख के बीच झगड़ा हो गया था, जिसके बाद इन दोनों ने सालों तक एक-दूसरे का मुंह तक नहीं देखा था।
Published on:
26 Apr 2022 12:38 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
