अक्षय के इस बयान पर अब अबु आजमी तिमिला गए और आनन-फानन में जो नहीं कहना चाहिए था, वह तक डाला...। जी हां, अबु ने पिछली बार से भी ज्यादा घिनौने शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अक्षय के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने इस मामले में अक्षय के लिए कुत्ता और कमीना जैसे अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि 'ये साले ऐसे लोग है, जिन्हें ऐसी नंगी तस्वीरें पसंद आती हैं। इन जैसे बेहूदा लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो हमारी बेटियों को रात को बाहर जाने के लिए कहते हैं। यदि लड़कियों के साथ क्राइम होगा, तो यही यही कुत्ते, कमीने इसके जिम्मेदार होंगे। इन्हें देखकर मेरा खून खौल जाता है, जो लोग संस्कृति को खराब कर रहे है।' इसके अलावा उन्होंने अक्षय के खिलाफ ये भी कहा कि 'यदि वो मुझे 'साला' कहेगा, तो मैं भी कहूंगा। अपनी बात के लिए मैं माफी क्यों मांगूं, वो लोग माफी मांगे। मैं अक्षय को उनकी इस हरकत पर चैलेंज करता हूं।