15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bengaluru Molestation:अक्षय के बयान पर अबु आजमी ने उन्हें कहे अपशब्द!

बेंगलुरू में लड़की से हुई छेडख़ानी की हर कोई निंदा कर रहा है, लेकिन अबु आजमी इसे सही ठहराने में तुले हैं...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Jan 07, 2017

bau azmi

bau azmi

मुंबई। नए साल के मौके पर बेंगलुरु में हुई शर्मनाक घटना के बारे में अभिनेता अक्षय कुमार ने बुधवार को कड़े शब्दों में इसकी निंदा की थी। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी लड़कियों के साथ इस तरह की गंदी हरकत करने वालों को न सिर्फ चेताया है, बल्कि देश की महिलाओं को जोश भरा संदेश भी दिया है। अक्षय कुमार इस बयान की जहां लोगों ने जमकर तारीफ की, वहीं बेंगलुरू मामले को सही ठहराने में तुले हुए महाराष्ट्र के एक नेता अबु आजमी को अक्षय कुमार की बात चुभ गई और उन्होंने अक्षय कुमार को भला-बुरा कह दिया है। हम आपको बता दें कि अक्षय ने अपने वीडियो में अबु आजमी के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है और उसे सबसे ज्यादा शर्मनाक बताया। अक्षय ने कहा था कि कुछ लोग सड़क पर चलती लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ को भी जस्टिफाई करने की औकात रखते हैं। लड़की ने छोटे- कपड़े पहने क्यों? लड़की घर से बाहर गई क्यों? 'अरे शर्म करो यार' छोटे लड़की के कपड़े नहीं, छोटी आपकी सोच है।


अक्षय के इस बयान पर अब अबु आजमी तिमिला गए और आनन-फानन में जो नहीं कहना चाहिए था, वह तक डाला...। जी हां, अबु ने पिछली बार से भी ज्यादा घिनौने शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अक्षय के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने इस मामले में अक्षय के लिए कुत्ता और कमीना जैसे अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि 'ये साले ऐसे लोग है, जिन्हें ऐसी नंगी तस्वीरें पसंद आती हैं। इन जैसे बेहूदा लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो हमारी बेटियों को रात को बाहर जाने के लिए कहते हैं। यदि लड़कियों के साथ क्राइम होगा, तो यही यही कुत्ते, कमीने इसके जिम्मेदार होंगे। इन्हें देखकर मेरा खून खौल जाता है, जो लोग संस्कृति को खराब कर रहे है।' इसके अलावा उन्होंने अक्षय के खिलाफ ये भी कहा कि 'यदि वो मुझे 'साला' कहेगा, तो मैं भी कहूंगा। अपनी बात के लिए मैं माफी क्यों मांगूं, वो लोग माफी मांगे। मैं अक्षय को उनकी इस हरकत पर चैलेंज करता हूं।

बहरहाल, अबु आजमी के इस आपत्तिजनक बयान के बाद अक्षय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन अबु ने अक्षय के बारे में जिन आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, इससे अक्षय ही नहीं, उनके फैंस भी काफी खफा होंगे। अबु ने अक्षय के बयान पर जो तीखी प्रतिक्रिया दी है, उससे ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया पर एक नई लड़ाई शुरू हो सकती है। खैर, देखना यह है कि अबु के बयान पर अक्षय की क्या प्रतिक्रिया आती है।


ये भी पढ़ें

image