
Divya Khosla Kumar का नया गाना 'तेरी आंखों में' रिलीज, बारिश में भीगती दिव्या की फोटोज वायरल
दिव्या खोसला कुमार, गौतम गुलाटी और सिद्धार्थ गुप्ता पर फिल्माया गया सॉन्ग बेशर्म बेवफा रिलीज हो गया है। इसे बी प्राक और जॉनी ने अपनी आवाज दी है। यह सॉन्ग टी सीरीज का है जिसे यूट्यूब पर रिलीज किया है। जिसमें कलाकारों का इमोशनल अंदाज नजर आ रहा है।
वीडियो में नजर आता है कि दिव्या खोसला गौतम गुलाटी को कॉल करती है और उधर से गौतम कहते हैं कि जितना प्यार वह उनसे करती है उतना वह किसी और से करते हैं। गौतम की बेवफाई से दिव्या अपने घर में गम में डूब जाती है। वहीं सिद्धार्थ गुप्ता दूरबीन से दिव्या की हालत देखते हैं, दिव्या ने इस सॉन्ग को शेयर कर लिखा है, "बेशर्म बेवफा गाना यूट्यूब पर आपके लिए हाजिर है" गाने की टैगलाइन "Love hurts" है यानी "प्यार दर्द देता है" इस वीडियो का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है। इस गाने के बोल बी प्राक और जानी ने ही लिखे हैं।
Published on:
30 Nov 2020 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
