26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Divine और Naezy ही नहीं मुंबई की गलियों के इन रैपर्स की मदद से बनी है ‘गली बॅाय’…ऐसे हुई थी शूटिंग

जोया अख्तर ने कहीं न कहीं 'Gully Boy' फिल्म की कहानी को इन रैपर्स की कहानी के देखादेख बनाया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 13, 2019

Beyond Divine and Naezy Meet the real Gully Boys who help in shooting

Beyond Divine and Naezy Meet the real Gully Boys who help in shooting

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'Gully Boy' कल सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एक्टर Ranveer Singh और एक्ट्रेस Alia Bhatt मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म मुराद नाम के Rapper की कहानी है। जब से मूवी का नाम सामने आया है, हर किसी का कहना है कि यह फिल्म मुंबई के मशहूर रैपर्स डिवाइन और नैजी की कहानी पर आधारित है।

निर्देशक जोया अख्तर ने कहीं न कहीं इस फिल्म की कहानी को इन रैपर्स की कहानी के देखादेख बनाया है।

हालांकि जब इस बारे में डिवाइन से पूछा गया तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया। क्या आप जानते हैं इस फिल्म के रैप गानों को बनाने के लिए डिवाइन और नैजी की मदद ली गई थी। उनकी मदद से गाने में एक बैटल वाला सीक्वेंस रखा गया। साथ ही फिल्म में कुछ डॅायलॅाग्स जोड़े गए। न केवल डिवाइन और नैजी, इस फिल्म को बनाने के लिए कई फेमस रैपर्स की मदद ली गई।

क्या आप जानते हैं मुंबई में रैपिंग और हिप-हाप जैसे टैलेंट को लाने के पीछे कई लोगों का हाथ है। कई सालों तक छोटे कसबों के लोगों ने बड़े-बड़े रैपर्स की मदद से रैपिंग करना सीखा। साथ ही गानों के राइम बनाना सीखा। इसके बाद हर हफ्ते दादर, बांद्रा में बैटल्स ऑर्गेनाइज करवाई जानें लगी। साथ ही इंटरनेट की मदद से इन लोगों ने अपनी पहचान बनाई। कहा जा सकता है की हिप हॅाप और रैंपिग को बढ़ाने में मुंबई के कई मशहूर रैपर्स का हाथ है। यह फिल्म इन लोगों के टैलेंट को और बढा़एगी। कहा जा सकता है इस फिल्म के जरिए लोग उन्हें और करीब से जान पाएंगे।