24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान की ऐक्ट्रेस भाग्य श्री के बेटे का SHOCKING वीडियो आया सामने, जल्द करेगा डेब्यू

भाग्यश्री और हिमालय के बेटे अभिमन्यु दसानी जल्द ही फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से बॉलीवुड में आगाज करने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 22, 2018

mard ko dard nahi hota

mard ko dard nahi hota

भाग्यश्री और हिमालय के बेटे अभिमन्यु दसानी जल्द ही फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से बॉलीवुड में आगाज करने जा रहे हैं। उन्हें खुशी है कि फिल्म की वजह से उन्हें मार्शल आर्ट सीखने का मौका मिला। वसन बाला निर्देशित फिल्म में अभिमन्यु की जोड़ी राधिका मदान के साथ है। यह फिल्म सितंबर में रिलीज होगी। 'मर्द को दर्द नहीं होता' के लिए उन्होंने आत्मरक्षा करने की तकनीक मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया।

संजू बॅायोपिक के बाद बदल गई संजय दत्त की किस्मत, अब इन 5 बड़ी फिल्मों से करेंगे शानदार कमबैक

VIDEO VIRAL: टैक्सी की खिड़की पर लटक कर क्या कर रहे हैं इरफान, बीमारी के बीच वीडियो आया सामने

अभिमन्यु ने अपने बयान में कहा, 'मैं अक्षय कुमार सर, जैकी चेन, ब्रूस ली की फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं...मैं खुश हूं कि मेरी पहली फिल्म ने मुझे मेरी बचपन की ख्वाहिश पूरी करने का मौका दिया और मैं अपने किरदार के लिए मार्शल आट्र्स सीख सका।' अभिनेता ने तैराकी, जिम्नास्टिक और योग आदि में भी प्रशिक्षण लिया है।
VIDEO: इस साल इन 5 बड़ी फिल्मों से सिनेमा जगत में कमबैक करेंगे संजय दत्त

बिग बॅास 12 में ये मशहूर जोड़ियां कर सकती हैं पार्टीसिपेट, लिस्ट आई सामने

Me - 1 Monday - 0

A post shared by Abhimanyu Dassani (@abhimanyud) on

बता दें कि अभिमन्यु ऑडिशन देने के बाद से ही वह मार्शल आर्ट्स की बारीकियों को सीखने में लग गए। साथ ही साथ वह सेल्फ डीफेंस आर्टस की भी ट्रेनिंग ले रहे। फिल्म में आने से पहले वह अपने किरदार के लिए उन्होंने स्विमिंग, जिमनैस्टिक, योग, फ्री हेंड ट्रेनिंग, स्टिक फाइटिंग जैसे और भी चीजें सीख रखी हैं। ताकि वह अपने रोल को रियल रूप दे सके।

मोटापा बढ़ाने में भूमि से एक कदम आगे निकली फन्ने खां कि ये एक्ट्रेस, 6 महीने में बढ़ाया 20 किलो वजन

#MKDNH - I ask not for lighter burdens but for broader shoulders.

A post shared by Abhimanyu Dassani (@abhimanyud) on

बता दें कि फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' रॉनी स्क्रूवाला प्रॉडक्शन में बन रही है। इस फिल्म को वासन बाला निर्देशित करेंगे। वहीं इस फिल्म में अभिमन्यु के ऑपोजिट राधिका मदान नजर आएंगी। यह फिल्म सितम्बर में रिलीज होगी।'

करीना-सैफ लॅान्च करेंगे कपड़ों की नई ब्रेंड 'The House Of Pataudis', आउटफिट्स में दिखेगा राजघराने का टच