
mard ko dard nahi hota
भाग्यश्री और हिमालय के बेटे अभिमन्यु दसानी जल्द ही फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से बॉलीवुड में आगाज करने जा रहे हैं। उन्हें खुशी है कि फिल्म की वजह से उन्हें मार्शल आर्ट सीखने का मौका मिला। वसन बाला निर्देशित फिल्म में अभिमन्यु की जोड़ी राधिका मदान के साथ है। यह फिल्म सितंबर में रिलीज होगी। 'मर्द को दर्द नहीं होता' के लिए उन्होंने आत्मरक्षा करने की तकनीक मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया।
A post shared by abhimanyu Dassani (@abhimanyud) on
अभिमन्यु ने अपने बयान में कहा, 'मैं अक्षय कुमार सर, जैकी चेन, ब्रूस ली की फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं...मैं खुश हूं कि मेरी पहली फिल्म ने मुझे मेरी बचपन की ख्वाहिश पूरी करने का मौका दिया और मैं अपने किरदार के लिए मार्शल आट्र्स सीख सका।' अभिनेता ने तैराकी, जिम्नास्टिक और योग आदि में भी प्रशिक्षण लिया है।
VIDEO: इस साल इन 5 बड़ी फिल्मों से सिनेमा जगत में कमबैक करेंगे संजय दत्त
A post shared by Abhimanyu Dassani (@abhimanyud) on
बता दें कि अभिमन्यु ऑडिशन देने के बाद से ही वह मार्शल आर्ट्स की बारीकियों को सीखने में लग गए। साथ ही साथ वह सेल्फ डीफेंस आर्टस की भी ट्रेनिंग ले रहे। फिल्म में आने से पहले वह अपने किरदार के लिए उन्होंने स्विमिंग, जिमनैस्टिक, योग, फ्री हेंड ट्रेनिंग, स्टिक फाइटिंग जैसे और भी चीजें सीख रखी हैं। ताकि वह अपने रोल को रियल रूप दे सके।
#MKDNH - I ask not for lighter burdens but for broader shoulders.
A post shared by Abhimanyu Dassani (@abhimanyud) on
बता दें कि फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' रॉनी स्क्रूवाला प्रॉडक्शन में बन रही है। इस फिल्म को वासन बाला निर्देशित करेंगे। वहीं इस फिल्म में अभिमन्यु के ऑपोजिट राधिका मदान नजर आएंगी। यह फिल्म सितम्बर में रिलीज होगी।'
Published on:
22 Jul 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
