
bharat
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। कैटरीना के अलावा इस फिल्म में सलमान खान भी मुख्य भूमिका में है। दोनों कलाकार आजकल अपनी फिल्म का खूब प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। यह फिल्म अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही है। सलमान और अली अब्बास की यह तीसरी फिल्म है इससे पहले दोनों ने सुल्तान और टाइगर फिल्म की थी।
फिल्म के मेकर्स को सेंसर बोर्ड की तरफ से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है। खास बात यह है कि फिल्म में बिना कोई कट लगाए सेंसर बोर्ड ने यह सर्टिफिकेट दिया है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की सेंसर बोर्ड की टीम ने काफी प्रशंसा की है। ऐसा इंट्रेस्टिंग प्लॉट क्रिएट करने के लिए डायरेक्टर अली अब्बास जफर की भी सराहना की गई।
View this post on InstagramA post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
फिल्म 'भारत' में सलमान के साथ पहले प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया जाना था लेकिन वह अपनी शादी के कारण फिल्म से अलग हो गईं। इसके बाद कैटरीना को फिल्म के लिए साइन किया गया। सलमान और कैटरीना के अलावा फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और तब्बू जैसे स्टार्स भी अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर 5 जून 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published on:
28 May 2019 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
