
bharat movie
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ( Salman Khan ) की अपकमिंग फिल्म 'भारत' के नए गने का 'स्लो मोशन ( Slow Motion )' का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में सलमान के साथ दिशा पटानी ( Disha Patani ) नजर आ रही हैं। गाने में उनका अंदाज बेहद ही हॉट है। गाने में दिशा सलमान के गाल पर किस करती दिखाई दे रही हैं।
दोनों की जोड़ी कहर ढाती नजर आ रही है। दिशा पीली साड़ी में कमाल की लग रही हैं जबकि सलमान खान अपने ही अंदाज में हैं और वह भी खूब डांस कर रहे हैं। 'भारत' ( Bharat )' फिल्म के टीजर का तेजी से वायरल हो गया है। सलमा की इस फिल्म का ट्रेलर 22 अप्रेल को रिलीज हुआ था।
इसकी कहानी की बात करें तो ये एक राष्ट्र और देशभक्ति की कहानी पर आधारित है। इसमें सलमान खान ( Salman Khan ) कई लुक में नजर आ रहे हैं और उनके साथ कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) और दिशा पटानी भी अलग अंदाज में दिख रहे हैं। 'भारत' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। इसमें सुनील ग्रोवर ( Sunil Grover ), तब्बू ( Tabu ) जैसे सितारें भी मुख्य भूमिका में हैं।
Updated on:
25 Apr 2019 03:54 pm
Published on:
25 Apr 2019 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
