
Salman Khan movie Bharat Teaser out Treding on ocassion of 26 January
इस हफ्ते सलमान खान ( Salman Khan ) की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत ( Bharat ) रिलीज हुई है। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में सलमान खान के बचपन से लेकर बुढ़ापे तक का किरदार नजर आ रहा है। इन सभी किरदारों में सलमान खान ने कई बेहतरीन डायलॉग्स बोले हैं जिनपर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई है। चलिए बताते हैं आपको ऐसे ही डायलॉग्स के बारे में।
1. अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा सरनेम क्या है, जाति क्या है, धर्म क्या है...और मैं उनसे मुस्कराकर कहता हूं कि इस देश के नाम पे मेरे बाउजी ने मेरा नाम भारत रखा। अब इतने बड़े नाम के आगे जाति धर्म, सरनेम लगाके ना तो अपना और ना ही इस देश का मान कम कर सकता हूं।
2. लोगों को लगता है कि एक मिडल क्लास बुढ्ढे की लाइफ कितनी बोरिंग रही होगी। अब उन्हें क्या बताए, जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में है, उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है।
3. कुछ रिश्ते जिंदगी से होते हैं और कुछ रिश्ते खून से, मेरे पास दोनों ही थे।
4. देश लोगों से बनता है और लोगों की पहचान उनके परिवार से होती है।
5. ये शेर बूढ़ा जरुर हो गया है, लेकिन शिकार करना नहीं भूला
Published on:
05 Jun 2019 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
