26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारती ने खोला कपिल का राज अब हो रहे हैं ट्रोल

कपिल शर्मा ने अपनी शराब पीने और स्मोक करने की आदत को बंद कर दिया है। भारती ने किया इस बात का खुलासा घर का ही खाना खाते हैं बस अब कपिल शर्मा

less than 1 minute read
Google source verification
bharti_1.jpg

नई दिल्ली। कपिल शर्मा की ड्रिंक और स्मोक की आदत से तो सभी वाकिफ है। और वो अपनी आदत की वजह से मुसीबतों में भी पड़ जाते थे। जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी होना पड़ता था। लेकिन शादी के बाद कपिल ने अपनी इन सभी आदतों पर लगाम लगा ली है।

हाल में कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' पर सोनम कपूर अपनी 'द जोया फ़ैक्टर' फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची। जहां उन्होंने कपिल को देखते ही कहा कि कपिल बहुत फिट लग रहे हो। कपिल के इस फिट होने का राज बताया उनके साथ कई सालों से काम करने वाली लॉफ्टर क्वीन भारती ने।

भारती ने बताया कि कपिल शादी के बाद बहुत बदल गए हैं। उन्होंने शराब, स्मोक और बाहर का खाना बिल्कुल बंद कर दिया है। भारती ने कपिल की वाइफ के बारें में बताते हुए कहा कि गिन्नी एक सुलझी और नरम दिल की इंसान है। वो अब कपिल के लिए घर से ही खाना बनाकर सेट पर भेजती हैं।