
नई दिल्ली। कपिल शर्मा की ड्रिंक और स्मोक की आदत से तो सभी वाकिफ है। और वो अपनी आदत की वजह से मुसीबतों में भी पड़ जाते थे। जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी होना पड़ता था। लेकिन शादी के बाद कपिल ने अपनी इन सभी आदतों पर लगाम लगा ली है।
हाल में कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' पर सोनम कपूर अपनी 'द जोया फ़ैक्टर' फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची। जहां उन्होंने कपिल को देखते ही कहा कि कपिल बहुत फिट लग रहे हो। कपिल के इस फिट होने का राज बताया उनके साथ कई सालों से काम करने वाली लॉफ्टर क्वीन भारती ने।
भारती ने बताया कि कपिल शादी के बाद बहुत बदल गए हैं। उन्होंने शराब, स्मोक और बाहर का खाना बिल्कुल बंद कर दिया है। भारती ने कपिल की वाइफ के बारें में बताते हुए कहा कि गिन्नी एक सुलझी और नरम दिल की इंसान है। वो अब कपिल के लिए घर से ही खाना बनाकर सेट पर भेजती हैं।
Updated on:
16 Sept 2019 02:42 pm
Published on:
16 Sept 2019 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
