
Bharti Singh
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, डायरेक्टर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) पर दो दिन पहले पंजाब पुलिस द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज किया था। हालांकि अब रवीना टंडन औऱ फराह खान ने माफी भी मांगी। लेकिन भारती सिंह खतरे में पड़ गई हैं। उन्हें कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से बाहर करने की एक याचिका सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। क्रिस्चियन फ्रंट के प्रेजिडेंट सोनू जफर ने ये शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने भारती पर क्रिस्चियन लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि फराह खान (Farah Khan) के शो बैक बेंचर के इस एपिसोड की फुटेज भी जमा करवाई गई है। इस शिकायत में कहा गया है कि फराह, रवीना और भारती ने मिलकर अपने शो पर Hallelujah शब्द का मजाक उड़ाया है। अब एक और पेटिशन वायरल हो रही है जो Change.Org द्वारा की गई है। जिसमें भारती (Bharti Singh) को द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से निकालने की मांग की जा रही है। यहां तक कि इस पेटिशन में अब तक 7,167 से ज्यादा लोग हस्ताक्षकर कर चुके हैं।
View this post on InstagramA post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on
पेटिशन में लिखा गया है- पूरी दुनिया दिसंबर में क्रिसमस मना रही थी, जब तीन बॉलीवुड एक्टर्स ने Hallelujah (प्रभु की स्मृति करना या खुशी जताना) शब्द का बैक बेंचर नाम के शो पर मजाक उड़ाया। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इस पेटिशन को साइन करें जिससे धर्म का मजाक बंद हो। इससे पहले फराह खान और रवीना टंडन किसी को आहत ना करने की बात कह कर माफी मांग चुकी हैं।
Updated on:
04 Jan 2020 05:41 pm
Published on:
31 Dec 2019 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
