नई दिल्लीPublished: Dec 04, 2022 10:35:04 am
Vandana Saini
Bhediya Box Office Collection Day 9: वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) जिस रफ्तार के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी उतनी ही धीमी रफ्तार के साथ बॉक्स ऑफिस से ओझल होती नजर आ रही है।
Bhediya Box Office Collection Day 9: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriri Sanon) की फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) 25 नवंबर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसको रिलीद हुए केवल एक हफ्ते का ही समय हुआ है, लेकिन फिल्म अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म के कुल बजट के मुकाबले कुछ भी कमाई नहीं कर पाई है। 'भेड़िया' ने अपने ओपनिंग डे (Bhediya Opning Day) पर करीबन 7 करोड़ की कमाई की थी और उसके बाद अपने रिलीज के दूसरे दिन और तीसरे दिन 10 से 11 करोड़ तक की कमाई की थी, जिसको देखकर ये कहा जा रहा था कि फिल्म कुछ ही दिनों में आसानी से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होता नजर आ रहा है।