Khesari Lal Yadav Reached Sushant Singh Rajput House
नई दिल्ली। बॉलीवुड के उभरते कलाकार सुशांत सिंह राजूपत ( Sushant Singh Rajput ) के जाने का गम पूरे देश को है। एक बेहतरीन कलाकार को खोने का गम हर किसी को है। सुशांत के देहांत ( Sushant Singh Death ) की खबर सुन कई बड़ी हस्तियां उनके अंतिम संस्कार ( Sushant Last Rites ) और उनके आवास पर पहुंची। इस बीच भोजपुरी इंडस्ट्री ( Bhojpuri Industry ) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari lal Yadav ) भी पटना में स्थिति सुशांत के घर पर पहुंचे। जहां उन्होंने उनके पिता केके सिंह ( Sushant Father K.K Singh ) और भाई नीरज बबलू से मुलाकात कर परिवार को संवेदनाएं दीं।
महज 34 साल की उम्र में सुशांत का यूं चले जाने पर शोक व्यक्त करते हुए खेसारी ने कहा कि 'वह जानते हैं कि सुशांत एक बेहतरीन इंसान था। अभिनेता के रूप में भी उसकी कोई सानी नहीं थी। सुशांत की कामयाबी को देख उन पर बिहार-यूपी के लोग गर्व महसूस करते थे।' उन्होंने यह भी कहा कि टसुशांत के जाने से उन्होंने अपना गौरव खो दिया है।' खेसारी ने बताया कि 'जब उन्होंने सुना कि सुशांत सिंह राजूपत नहीं रहे तो कुछ देर के लिए वह इस बात पर यकीन ही नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि वह भी एक कलाकार हैं और कलाकार को समझते हैं।'
सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म ( Nepotism ) को लेकर सामने आई बातों को लेकर उन्होंने कहा कि 'यह नया नहीं है। ये पहले से होता आ रहा है। यह मामला अभी जांच प्रक्रिया के तहत है, इसलिए वह किसी पर भी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता है। उन्होंने कहा कि वह सुशांत के जाने के बाद जो लोग अब गुस्सा जाहिर कर रहे हैं काश वह लोग पहले ऐसा करते तो आज सुशांत उन्हें और गौरवान्वित कर रहा होता। बॉलीवुड में क्या होता है यह सबको पता है। बता दें सुशांत के सुसाइड केस ( Sushant Suicide Case ) के बाद से पुलिस ने जांच पड़ताल करने शुरू कर दी है। साथ ही करण जौहर ( Karan Johar ), एकता कपूर ( Ekta Kapoor) , सलमान खान ( Salman Khan ) और संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bansali ) पर केस दर्ज कर दिया है। खबरें यह भी हैं कि रिया चक्रवर्ती ( Rhea chakraborty ) से पूछताछ के बाद उन पर भी केस दर्ज हो चुका है।
Published on:
21 Jun 2020 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
