1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhool Bhulaiya 3 का जोशीला लव ट्रैक सांग ‘जाना समझो ना’ रिलीज, तृप्ति डिमरी ने लूटी महफिल

Jaana Samjho Na Song Release: 'जाना समझो ना' में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के बीच दिखी धमाकेदार केमिस्ट्री

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Oct 22, 2024

Jaana Samjho Na Song

Jaana Samjho Na Song

Jaana Samjho Na Song Out: आगामी मल्टीस्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का गाना ‘जाना समझो ना’ सामने आया है। यह एक जोशीला लव ट्रैक है, जो किसी भी इंस्टाग्राम वायरल गाने के लिए परफेक्ट है।

संगीतकार ने इसे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इसमें सिंथ-पॉप बनावट, इलेक्ट्रॉनिक ड्रम-मशीन बीट्स, सिंथेसाइज्ड साउंड्स जैसी कई चीजों को शामिल किया है।

गाने में दिखा कार्तिक और तृप्ति डिमरी का सिज़लिंग केमिस्ट्री

इस गाने को तुलसी कुमार और आदित्य रिखारी ने गाया है। गाने में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी को देखा जा सकता है। इस गाने में दोनों की रोमांस से भरी उनकी सिज़लिंग केमिस्ट्री देखी जा सकती है। कोरियोग्राफी में धुनुची नृत्य जैसी बंगाली संस्कृति को जोड़ा गया है।

इस ट्रैक को लिजो जॉर्ज, डीजे चेतस और आदित्य रिखारी ने कंपोज किया है। वहीं इसके बोल आदित्य रिखारी ने लिखे हैं।

'भूल भुलैया 3' का टाइटल ट्रैक रिलीज

इससे पहले, फिल्म के निर्माताओं ने पिटबुल और पंजाबी सनसनी दिलजीत दोसांझ और कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 3' का टाइटल ट्रैक रिलीज किया था। इसका अगला गाना ‘अमी जे तोमर’ है। प्रीतम द्वारा बनाए गए इस गाने को पहली बार श्रेया घोषाल ने ‘भूल भुलैया’ के लिए गाया था, जिसमें विद्या बालन का किरदार मंजुलिका को डांस करते हुए देखा गया था। इसके बाद इसे सुपरस्टार गायक अरिजीत सिंह की आवाज में ‘भूल भुलैया 2’ में दोहराया गया।

इस दिवाली 1 नवंबर, 2024 को फिल्म रिलीज के लिए तैयार

इस बार 2 मंजुलिकाओं के साथ यह देखने वाली बात होगी कि इस गाने को पर्दे पर कैसे उतारा जाता है। फिल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी हैं। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज फिल्म्स के भूषण कुमार और सिने 1 स्टूडियो द्वारा निर्मित, ‘भूल भुलैया’ इस दिवाली 1 नवंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है।

यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर रोहित शेट्टी निर्देशित ‘सिंघम अगेन’ से टकरा रही है, इसलिए टिकट खिड़कियों पर दिवाली बनने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:Bhool Bhulaiyaa 3: ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर हुआ रिलीज, रूह बाबा और मंजुलिका हुआ सामना