
Kartik Aaryan, Kiara Advani
अक्षय कुमार ( Akshary Kumar ) और विद्या बालन ( Vidya Balan ) स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया' ( Bhool Bhulaiyya ) साल 2007 में रिलीज हुई थी। करीब 12 साल बाद कार्तिक आर्यन ( Kartik Aayana ) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) 'भूल भुलैया 2' ( Bhool Bhulaiyya 2 ) करने जा रहे हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि दशहरे के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होंगी। कियारा और कार्तिक, निर्देशक अनीस बज्मी के साथ तैयारियों में जुट हुए हैं। हाल ही अनीस बज्मी ने इंस्टाग्राम पर स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन की तस्वीर शेयर की। कैप्शन में लिखा, रीडिंग सेशन चल रहा है। हम रोल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने लिखा कि वास्तव में दशहरे का दिन बहुत बड़ा था।
वहीं पहले खबरें आई थीं कि विक्की कौशल सहित कई स्टार्स फिल्म में लीड रोल निभाने की रेस में थी, लेकिन आखिरकार कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया। बता दें कि कार्तिक की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' काफी हिट रही थी। फिल्म ने 100 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार किया है। इस फिल्म के बाद से कार्तिक बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शुमार हो गए। हाल ही उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल 2' की शूटिंग पूरी की है।
वहीं बात करें कियारा आडवाणी की तो पिछले दिनों उनकी फिल्म 'कबीर सिंह'रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की। फिलहाल कियारा की तीन फिल्में 'शेरशाह', 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'इंदु की जवानी' रिलीज होने के लिए तैयार है।
Updated on:
08 Oct 2019 01:17 pm
Published on:
08 Oct 2019 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
