
क्या 'भूल भुलैया 3' में मंजुलिका के रूप में वापसी करेंगी विद्या बालन?
'भूल भुलैया' का तीसरा पार्ट जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगा। इस फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'भूल भुलैया' से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के अहम रोल में से एक 'मंजुलिका' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का हिंट दिया है।
इस वीडियो में 'भूल भुलैया 2' से कार्तिक के डांस और 'भूल भुलैया' के पहले पार्ट से विद्या बालन के डांस को मिक्स करके दिखाया गया है। दोनों फिल्म के सॉन्ग 'आमी जे तोमार' पर डांस कर रहे हैं। ऐसे में यह साफ है कि 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन एक बार फिर मंजुलिका के रोल में दिखेंगी। फिल्म के दूसरे पार्ट में इस रोल को एक्ट्रेस तब्बू ने निभाया था।
कौन है फिल्म की हीरोइन?
अभी तक 'भूल भुलैया 3' में हीरोइन के नाम की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन खबरें हैं कि इस फिल्म में कार्तिक के साथ सारा अली खान को देखा जा सकता है। बता दें कि 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी थीं। दर्शकों ने पर्दे पर इस जोड़ी को बहुत पसंद किया था।
Published on:
12 Feb 2024 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
